Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muscle Gaining Foods: मसल गेन करने के लिए नहीं पता कि क्या खाएं? तो इन फूड्स को डाइट में कर लें शामिल

    Muscle Gaining Foods ऐसा जरूरी नहीं है कि फिटनेस फ्रीक व्यक्ति हमेशा वजन कम करने की केशिश में लगा हो। कई बार कुछ मसल गेन करने के प्रयास में भी जुटे होते हैं ताकि एक बेहतर फिजीक तैयार कर सकें। हालांकि मसल बढ़ाने में केवल अकेले वर्कआउट आपकी मदद नहीं कर सकता। इसके लिए एक बेहतर डाइट भी जरूरी है ।

    By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Tue, 22 Aug 2023 11:48 AM (IST)
    Hero Image
    मसल गेन करने की है इच्छा तो खाएं ये फूड्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Muscle Gaining Foods: एक कम्पलीट फिटनेस रूटीन फॉलो करने के लिए एक कम्पलीट बैलेंस्ड डाइट लेना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में मसल गेन करने की कोशिश करने वालों को अपनी थाली में प्रोटीन को शामिल करने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि शरीर को आवश्यक अमीनो एसिड की आपूर्ति करके, प्रोटीन मसल बढ़ाने में मदद करता है। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो प्रोटीन का रिच सोर्स हैं और मसल बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसल गेन करने के लिए क्या खाएं?

    चिकन ब्रेस्ट

    कई फिटनेस फ्रीक लोग इसे अपनी डाइट में मुख्य रूप से शामिल करते हैं। चिकन ब्रेस्ट लीन प्रोटीन का एक पावरहाउस है। इसमें फैट और कार्बोहाइड्रेट कम होता है, जो इसे मसल गेन करने की कोशिश करने वालों के लिए एक आदर्श फूड बनाते हैं।

    ग्रीक योगर्ट

    प्रोबायोटिक्स से भरपूर ग्रीक योगर्ट में रेगुलर दही के मुकाबले दोगुना प्रोटीन होता है। ग्रीक योगर्ट एक स्वादिष्ट और प्रोटीन युक्त स्नैक है, जो आंत के लिए भी काफी फादेमंद है और मसल गेन करने की आपकी कोशिश को सफल बनाता है।

    अंडे

    हम सभी जानते हैं कि अंडे प्रोटीन का समृद्ध स्रोत हैं, जिसका मतलब है कि इन्हें खाने से सभी आवश्यक अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में मिलेंगे। इसके अलावा, अंडे की जर्दी में विटामिन डी और कोलीन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो मांसपेशियों के स्वास्थ्य में मदद करते हैं।"

    मसूर की दाल

    अगर आप नॉन-वेजिटेरियन नहीं हैं और प्लांट-बेस्ड ऑप्शन्स ढूंढ रहे हैं, तो दाल आपके लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता है। इनमें प्रोटीन के साथ-साथ कार्बोहाइड्रेट भी ज्यादा मात्रा में होता है, जो वर्कआउट करने के लिए आपको और एनर्जी देता है।

    नट्स और सीड्स

    विशेषज्ञों की मानें, तो बादाम, मूंगफली, चिया सीड और कद्दू के बीजों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाए जाते हैं। इसके अलावा यह हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं, जो मसल्स गेन और बिल्ड अप में मदद करते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik