Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sweat Tips: आप भी गर्मियों में पसीने से हो जाते हैं तर-ब-तर, तो ये तरीके रखेंगे आपको तरोताजा

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 01:18 PM (IST)

    गर्मियों के मौसम में लोग आमतौर पर तेज गर्मी और पसीने से परेशान रहते हैं। बढ़ते पारे के साथ ही पसीने की समस्या भी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में यह पसीना न सिर्फ आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा भी कर सकता है। अगर आप भी गर्मियों में अक्सर पसीने से तर-ब-तर रहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आएंगे।

    Hero Image
    गर्मियों में पसीने से कर दिया है परेशान

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का सीजन (Summer Season) यानी चिलचिलती धूप और पसीने से भीगा शरीर। गर्मियों में लोग अकसर पसीने (Sweating) की समस्या से परेशान रहते हैं। इस मौसम में बढ़ते तापमान और वातावरण में ह्यूमिडिटी की वजह से लोग पसीने से तर-ब-तर हो जाते हैं। पसीना आना यूं तो एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अगर इसे लेकर स्वच्छता न रखी जाए, तो यह न सिर्फ त्वचा रोगों और संक्रमणों का कारण बन सकता है, बल्कि आपको शर्मिंदगी का कारण भी बना सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि अपनी स्वच्छता बनाए रखने और त्वचा रोगों और संक्रमणों को रोकने के लिए पसीने का प्रबंधन करना आवश्यक है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पसीने को मैनेज करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में, जो न सिर्फ आपको कई समस्याओं से बचाएंगे, बल्कि दूसरों के सामने शर्मिंदा होने से भी रोकेगा।

    यह भी पढ़ें- अप्रैल से जून तक पड़ने वाली है भीषण गर्मी, हीट वेव से बचने के लिए करें ये काम

    हाइड्रेटेड रहें

    पसीने के जरिए हमारे शरीर में मौजूद पानी बाहर निकल जाता है। ऐसे में पानी की पर्याप्त मात्रा बनाए रखना जरूरी है। इसके लिये ज्यादा से ज्यादा पानी पीना, खासकर गर्मियों आवश्यक है। यह आपके शरीर को ठंडा करने और पसीना कम करने में भी मदद कर सकता है।

    नियमित रूप से नहाएं

    अगर आप बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो नियमित रूप से नहाना बेहद जरूरी है। गर्मियों के दौरान डेड स्किन सेल्स, गंदगी और पसीने से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से स्नान करना आवश्यक है। यह सीबम प्रोडक्शन को मैनेज करने और स्वच्छता बनाए रखने में भी मदद करता है।

    ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें

    गर्मियों में पसीने को मैनेज करने के लिए ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें। इस तरह के कपड़े पहनने से हवा को आपके शरीर से गुजरने की जगह मिलती है और सही वेंटिलेशन मिलता है। इसके अलावा गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए आप हल्के रंगों के कपड़े भी चुन सकते हैं।

    फेस मिस्ट का प्रयोग करें

    फेस मिस्ट स्प्रे करने से गर्मियों में आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और पोषित रखने में मदद मिल सकती है। यह अतिरिक्त पसीने और पसीने के कारण होने वाली त्वचा संबंधी समस्याओं, जैसे मुंहासे और फुंसियों को रोकने में भी मदद करता है।

    नियमित रूप से व्यायाम करें

    नियमित रूप से व्यायाम करने से पसीने को नियंत्रित करने और शरीर की गंध को कम करने में मदद मिल सकती है। अपने वर्कआउट सेशन के बाद तरोताजा होने और पसीने से छुटकारा पाने के लिए ठंडे पानी से स्नान करें।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में जमकर उठाते हैं AC की ठंडी हवा का मजा, तो इन समस्यओं का शिकार बना सकता है एयर कंडीशनर

    Picture Courtesy: Freepik