Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमारी के बाद Depression बन सकता है बड़ी समस्या, इन ट्रिक्स से बूस्ट करें अपना मूड

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 10:59 AM (IST)

    किसी भी बीमारी की वजह से सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अक्सर बीमारी तो ठीक हो जाती है लेकिन इसकी वजह से कई लोग Depression का शिकार हो जाते हैं। डिप्रेशन की वजह से कई बार मन में सुसाइड के ख्याल भी आने लगते हैं। ऐसे में आप इन टिप्स को अपनाकर इससे डील कर सकते हैं।

    Hero Image
    बीमारी के बाद डिप्रेशन से ऐसे करें डील (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बीमारी किसी भी प्रकार की हो, उससे जूझना और फिर रिकवर होना एक बेहद दुखद और कठिन समय होता है। ऐसे में इससे उबरने के बाद एक ऐसा समय आ सकता है, जब आपको लगता है कि आपकी बीमारी तो ठीक हो गई है, लेकिन फिर भी आपका मन और दिमाग उलझन में है। आपके अंदर एक असुरक्षा की भावना घर कर जाती है, जिसकी वजह से रातों की नींद तक उड़ जाती है। यह एक तरह की डिप्रेशन की भावना होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्रेशन आपको यह बताता है कि आपको एक रेस्टिंग कुशन की जरूरत है, जहां आप सुकून से लेट सकें, लेकिन ऐसा कुशन आपको कहीं मिलता नहीं है। आप अकेले ही अपने दिमाग में एक लड़ाई लड़ते हैं और आपका दिमाग आपको कहता है कि बस अब और नहीं! इससे निपटने के पहले जानते हैं क्यों होता है बीमारी के बाद डिप्रेशन-

    यह भी पढ़ें-  रातभर जागने की वजह से ऑफिस में छाई रहती है सुस्ती, तो अच्छी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

    बीमारी के बाद डिप्रेशन के कारण-

    • हम इस ख्याल से खुद को रोज मारते हैं कि हमने अपनी अच्छी सेहत, फ्री लाइफ, दर्द से दूर एक अच्छे जीवन को हल्के में लिया और समय रहते इसे महत्व नहीं दिया और सेहत का ख्याल नहीं रखा, जिससे हम बीमार पड़े।
    • बीमारी से होने वाले लक्षण आपको हर समय एक भय और असुरक्षा की भावना से घेरे रहते हैं। डर, गिल्ट, शर्म, ब्लेम, ओवरथिंकिंग और मूड स्विंग के कारण आप खुद को हर गलती के लिए जिम्मेदार मानते हैं और ये भावना चरम पर जाने पर सुसाइड के ख्याल भी आने लगते हैं।
    • कुछ बीमारी की दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी थकान, लो एनर्जी, चिड़चिड़ापन और उलझन महसूस हो सकती है, जो धीरे धीरे डिप्रेशन में तब्दील हो जाती है।

    बीमारी के बाद होने वाले डिप्रेशन से ऐसे डील करें-

    • डिप्रेशन की जल्दी पहचान ही इसका सही इलाज है। इसलिए इसके लक्षण पहचानें और समय रहते एक्सपर्ट से मदद लें।
    • साइकोथेरेपी में किसी लाइसेंस्ड प्रोफेशनल से बात कर के आप अपने व्यवहार और उन भावनाओं पर नियंत्रण करना सीख सकते हैं, जिनसे डिप्रेशन ट्रिगर होता है।
    • कुछ मामलों में डिप्रेशन बीमारी के लक्षणों पर भी निर्भर करता है। जिस बीमारी के कारण डिप्रेशन हुआ है, उस बीमारी का कोई खास इलाज या प्रोटोकॉल है, तो उसे
    • बिना लापरवाही किए फॉलो करें, जिससे बीमारी के किसी लक्षण से डिप्रेशन ट्रिगर न हो।
    • अगर जरूरत हो, तो डॉक्टर के निर्देश पर एंटी-डिप्रेसेंट लें।
    • मेडिटेशन और ध्यान भी एक बढ़िया विकल्प है।

    यह भी पढ़ें-  नींद नहीं आती या Stress नहीं होता दूर, इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए किताबों से कर लें दोस्ती