Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के लिए जानलेवा हो सकता है Vaginal Cancer, इन शुरुआती लक्षणों से समय रहते करें इसकी पहचान

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 02:01 PM (IST)

    कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। हाल ही में सामने आई ICMR की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन शुरुआती संकेतों से करें वनाइनल कैंसर की पहचान

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वजाइनल कैंसर (Vaginal Cancer), जो दुलर्भ लेकिन गंभीर बीमारी है, जो महिलाओं के लिए कई बार जानलेवा तक साबित हो सकती है। यह स्थिति गर्भाशय यानी यूटरस से वल्वा तक फैले पतले, मस्कुलर ट्यूब को प्रभावित करती है। इंडियन काउंलिस ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि देश में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कैंसर के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को कई तरह के कैंसर प्रभावित करते हैं, जिसमें से एक वजाइनल कैंसर है। यह एक जानलेवा स्थिति साबित हो सकती है, अगर समय रहते इसकी पहचान कर सही इलाज न किया जाए। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वजाइनल कैंसर के कुछ शुरुआती संकेतों के बारे में, जिससे आपको इसे पहचानने में आसानी होगी।

    यह भी पढ़ें- यूटरस से जुड़ी 4 ऐसी आम समस्याएं, जिसके बारे में हर महिला को होनी चाहिए जानकारी

    वजाइना से असामान्य ब्लीडिंग

    वजाइना से असामान्य ब्लीडिंग होना वजाइनल कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से है। पीरियड्स के बीच, मेनोपॉज के बाद या शारीरिक संबंध बनाने के बाद होने वाली ब्लीडिंग शामिल हो सकती है। बिना किसी कारण होने वाली ब्लीडिंग को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं।

    असामान्य वजाइनल डिस्चार्ज

    वजाइनल कैंसर का एक और शुरुआती संकेत असामान्य वजाइनल डिस्चार्ज है। यह डिस्चार्ज पानीदार, खूनी या दुर्गंधयुक्त हो सकता है। हालांकि, कुछ डिस्चार्ज सामान्य है, लेकिन रंग, स्थिरता या गंध में अचानक बदलाव होने पर इसे अनदेखा न करें।

    शारीरिक संबंध के दौरान दर्द

    शारीरिक संबंध के दौरान दर्द होना भी योनि यानी वजाइनल कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। यह दर्द यौन संबंध बनाते समय तेज दर्द या असुविधा के रूप में महसूस हो सकता है।

    गांठ महसूस होना

    अगर आपको वजाइना में किसी तरह की गांठ महसूस हो रही है, तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें। यह भी वजाइनल कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। यह गांठ आमतौर पर कठोर या मोटी महसूस हो सकती है और दर्द रहित होती है। अगर आप अपनी वजाइना के टिश्यूज में कोई असामान्य परिवर्तन देखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    बार-बार यूरिन आना

    अगर आपको बिना किसी स्पष्ट कारण बार-बार यूरिन आ रही हैं, तो यह योनि कैंसर का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। अगर आपको सामान्य से ज्यादा बार यूरिन पास करने की जरूरत महसूस होती है, खासकर अगर यह अन्य लक्षणों के साथ है, तो डॉक्टर से इस बारे में चर्चा जरूर करें।

    अन्य लक्षण

    वजाइनल कैंसर जैसे-जैसे बढ़ता है, इसके अधिक गंभीर लक्षण विकसित हो सकते हैं। इनमें पेशाब के साथ दर्द, मूत्र या मल में रक्त, कब्ज, पीठ दर्द, पेट दर्द, पेल्विक दर्द और पैर में सूजन शामिल हो सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें-  आपके शरीर को अंदर से सड़ा सकती हैं Cold Drinks, नुकसान जान लेंगे तो आप भी बना लेंगे दूरी

    Picture Courtesy: Freepik