Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arthritis Diet: गठिया के मरीजों को जमकर खानी चाहिए ये 4 चीजें, कंट्रोल में रहेगा यूरिक एसिड

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 09:02 PM (IST)

    अर्थराइटिस यानी गठिया एक ऐसी बीमारी है जो आजकल बड़ों में ही नहीं बल्कि युवाओं में भी देखी जा रही है। इसमें मरीज को जोड़ों में बेजोड़ दर्द का सामना करना पड़ता है और स्थिति बिगड़ने पर बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि डॉक्टर्स मानते हैं कि खानपान में कुछ चीजों को शामिल करके भी इस दर्द से राहत पाई जा सकती है। आइए जानें।

    Hero Image
    Arthritis Diet: गठिया के दर्द से राहत दिलाएंगी ये 4 चीजें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Arthritis Diet: अर्थराइटिस यानी गठिया में खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है, नहीं तो इसमें होने वाला दर्द इतना बढ़ जाता है कि चलना फिरना ही नहीं, बल्कि उठना बैठना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी अर्थराइटिस के पेशेंट हैं और इसके दर्द को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो आइए जान लीजिए कुछ ऐसी चीजें, जिनका सेवन करके आप असहनीय दर्द से राहत पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलसी के बीज

    गठिया की समस्या में शरीर में यूरिक एसिड को मैनेज करना काफी जरूरी होता है। ऐसे में अलसी के बीज काफी फायदेमंद हैं। आप रोजाना एक छोटा चम्मच अलसी के बीजों का सेवन कर सकते हैं या फिर दिन में कभी भी नाश्ते या लंच के बीच भी इन्हें आहार का हिस्सा बना सकते हैं। इसमें फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और कई एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपकी हड्डियों को मजबूत करने का काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें- गलत तरीके से टमाटर खाने से पड़ सकते हैं लेने के देने, खाते समय रखें इन बातों का ख्याल

    फल-फ्रूट खाएं

    गठिया के दर्द में फलों का सेवन भी भरपूर मात्रा में करना चाहिए। खासतौर से विटामिन सी से रिच फ्रूट्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं, जैसे- मौसमी, आंवला, संतरा, नींबू और अंगूर। इसके अलावा केला, तरबूज, पपीता और सेब भी ऐसे रोगियों को दर्द से बचाने के लिए बेहद अच्छा माना जाता है।

    डेयरी प्रोडक्ट्स

    अर्थराइटिस की बीमारी में डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन भी जमकर करना चाहिए। इससे शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होती है और हड्डियों के दर्द से काफी हद तक आराम पाया जा सकता है। ऐसे में आप दूध, पनीर और दही का सेवन कर सकते हैं।

    हरी सब्जियां

    गठिया के मरीजों को अपनी डाइट में हरी सब्जियां भी दबाकर खानी चाहिए। बीन्स, साग, मेथी, पत्ता गोभी, फली और ब्रोकली का सेवन ऐसे में काफी फायदेमंद रहता है, क्योंकि यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं, जिससे जोड़ों में आने वाली सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी स्लिम-ट्रिम होने के लिए फॉलो करते हैं Keto Diet, तो जानें ये कैसे बनाती है हार्ट डिजीज का शिकार

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik