Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर को गर्माहट देने से लेकर कमजोरी दूर करने तक, सर्दियों में वेज‍िटेबल सूप पीने से मि‍लेंगे 5 फायदे

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 07:01 PM (IST)

    अगर आप सर्दी के दिनों में रोजाना म‍िक्‍स वेज‍िटेबल सूप पीते हैं तो इससे आपको ढेरों फायदे म‍िलेंगे। ये वजन घटाने में मददगार है। ये सूप ठंड दूर करने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। इस समय बाजार में तरह‍-तरह‍ के सब्जियाें की भरमार होती है। जिनका सूप बनाकर उनका सेवन करना आपको कई तरह से फायदे दे सकता है।

    Hero Image
    सर्दी में रोजाना प‍िएं वेज सूप। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सर्दियों का मौसम हो और गरमा-गरम सूप म‍िल जाए तो क्‍या ही बात है। सर्दी के दिनाें में तरह-तरह की सब्जियों से बाजार गुलजार होते हैं। ठंड में म‍िलने वाली हरी पत्‍तेदार सब्‍ज‍ियां हमें सेहतमंद रखने में मदद करती हैं। साथ ही हमें जरूरी पोषक तत्‍व प्रदान करती हैं। अगर आप सब्‍ज‍ियों को खाना नहीं चाहते हैं तो सूप भी एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। ये आपकी बॉडी को गर्माहट प्रदान करेगा। साथ ही सूप पीने से आपकी इम्‍युन‍िटी भी स्‍ट्रॉन्‍ग रहेगी। आमतौर पर लोग गाजर, टमाटर का सूप पीते हैं। आप चाहें तो मिक्स वेज सूप बनाकर भी पी सकते हैं। ये आपको डबल फायदा पहुंचाएगी। आज हम आपको ठंड में म‍िक्‍स वेज‍िटेबल सूप पीने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्युनि‍टी मजबूत करे

    ठंड में मिक्स वेज सूप पीने से हमारी इम्‍युन‍िटी स्‍ट्रॉन्‍ग होती है। गाजर, पालक, शिमला मिर्च और टमाटर से बने सूप में विटामिन सी और ए भरपूर मात्रा में होता है। ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है। साथ ही ये आपको अंदर से गर्म रखती है।

    वजन घटाने में सहायक

    अक्‍सर ठंड में ज्‍यादा खाने से वजन बढ़ने लगता है। ऐसे में म‍िक्‍स वेज सूप एक बेहतर व‍िकल्‍प हो सकता है। मिक्स वेज सूप में कैलोरी कम होती है और ये पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसे पीने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है। इससे आप ओवर ईट‍िंग से बचे रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: शरीर के एक-एक अंग में गर्माहट भर देगा Avocado, ठंड में आपको हेल्‍दी रखेंगी 5 रेस‍िपीज

    डाइजेशन सुधारे

    म‍िक्‍स वेज‍िटेबल सूप में विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर पाए जाते हैं। ये डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं। डाइजेस्‍ट‍िव स‍िस्‍टम भी स्‍ट्रॉन्‍ग होता है। सूप पीने से आपको तुरंत एनर्जी भी म‍िलती है। ये पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है। रोजाना सर्दियों में सूप पीने से गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्‍याओं से बचाव होता है।

    हड्डियों और जोड़ों को बनाए मजबूत

    सर्दियों में आमतौर पर जोड़ों में अकड़न की समस्‍या हाे जाती है। मिक्स वेज सूप में कैल्शियम और मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा होती है। ये हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है।

    दूर होती है कमजोरी

    अगर आप सर्दियों में म‍िक्‍स वेज‍िटेबल सूप को अपनी डाइट का ह‍िस्‍सा बनाते हैं तो इससे आपके शरीर की कमजाेरी दूर हो सकती है। इसका सेवन करने से आपको थकान महसूस नहीं होगी और आपको ताकत भी मिलेगी। आप इसे रोजाना पी सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सर्दि‍यों में हेल्‍दी ऑप्‍शन है Sweet Corn Soup, शरीर को म‍िलेगी गर्माहट और इम्‍युन‍िटी भी होगी मजबूत

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।