Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatty Liver: शरीर में नजर आने वाले ये लक्षण करते हैं फैटी लिवर की ओर इशारा, हो जाएं सतर्क

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 10:26 AM (IST)

    Fatty Liver फैटी लिवर एक सीरियस प्रॉब्लम है जिससे लिवर का फंक्शन तो प्रभावित होता ही है। साथ ही साथ शरीर के और कई दूसरे फंक्शन्स भी। लिवर में खराबी आने पर हमारी बॉडी कई तरह के संकेत देती है जिसे पहचानना है जरूरी। जानें यहां इसके बारे में..

    Hero Image
    Fatty Liver: फैटी लिवर के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकती है गंभीर समस्या

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Fatty Liver: फैटी लिवर, लिवर से जुड़ी एक सीरियस प्रॉब्लम है, जिससे लिवर का फंक्शन प्रभावित होता है। इस परेशानी की सबसे बड़ी वजह खानपान में गड़बड़ी और शराब का ज्यादा सेवन है। वैसे फैटी लिवर की समस्या शराब पीने और न पीने वालों दोनों को ही सकती है। जहां शराब पीने वालों को अल्कोहोलिक फैटी लिवर की प्रॉब्लम होती है। वहीं, न पीने वालों को नॉन अल्कोहोलिक फैटी लीवर। शराब न पीने वालों को फैटी लिवर की प्रॉब्लम सही डाइट न लेने की वजह से होती है। अन्य वजहों में वजन ज्यादा होना और टाइप-2 डाइबिटीज शामिल है। फैटी लिवर होने की समस्या होने पर हमारी बॉडी कई तरह के संकेत देती है, जिन्हें पहचानना जरूरी है। सही समय पर पहचान कर, इलाज और एहतियात बरत कर काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। तो जानें इन लक्षणों और उपचार के बारे में.. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैटी लिवर के लक्षण (Fatty Liver Symptoms)

    - फैटी लिवर की प्रॉब्लम में पेट की ऊपर दाहिने ओर दर्द होता है।

    - भूख कम होने लगती है और कुछ लोगों का वजन भी तेजी से गिरने लगता है।

    - आंखों का रंग पीला होने लगता हैं।

    - पैरों में हल्की सूजन बनी रहती है। 

    - हर वक्त थकान और कमजोरी का एहसास होता रहता है।

    फैटी लिवर का इलाज (Fatty Liver Treatment)

    शरीर में इनमें से कोई भी लक्षण ज्यादा दिनों तक बने रहें तो बिना देर किए डॉक्टर को दिखाएं। जरूरी दवाइयों का सेवन करें। साथ ही साथ खानपान में भी परहेज करें।

    - अगर आप शराब का बहुत ज्यादा सेवन करते हैं, तो तुरंत इसे छोड़ दें वरना परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है। 

    - अगर आपका वजन ज्यादा है तो इसे एक्सरसाइज और डाइट से कंट्रोल करें। जिससे फैटी लिवर की समस्या खुद ही खत्म हो जाएगी।

    - बैलेंस डाइट लें।

    - तला- भुना और मसालेदार खाना अवॉयड करें।

    Pic credit- freepik