देशभर में तेजी से बढ़ रहे Dengue के मामले, डॉक्टर ने बताया जल्द रिकवर होने के लिए क्या करें क्या नहीं
Dengue के मामले देशभर में तेजी से पैर पसार रहे हैं। यह मच्छरों से होने वाली एक गंभीर बीमारी है जो कई मामलों में जानलेवा तक साबित हो सकती है। यह मुख्य रूप से बरसात में लोगों को अपना शिकार बनाता है और तेज बुखार सिरदर्द मतली जैसे लक्षणों का अनुभव होता है। ऐसे में जानें डेंगू से जल्दी रिकवर होने के लिए क्या करें और क्या नहीं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इन दिनों Dengue के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह मच्छरों से होने वाली बीमारियों में सबसे आम है और मुख्य रूप से बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाती है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। यह मच्छरों से होने वाली एक गंभीर बीमारी है, जो कई बार मौत की वजह भी बन जाती है। ऐसे में जरूरी है कि बरसात के दिनों में मच्छरों से खुद का बचाव करें।
साथ ही अगर आपको या आपके किसी करीबी को डेंगू हो गया है, जो इससे जल्दी रिकवर होने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, गुरुग्राम में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. एम के सिंह से बातचीत की और डॉक्टर से जाना कि इस दौरान क्या करें और क्या नहीं।
यह भी पढ़ें- केरल में निपाह वायरस से पहली मौत के बाद हड़कंप! जानिए इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके
डेंगू के दौरान क्या करें
- हाइड्रेट रहेंः भरपूर पानी, फलों का रस, नारियल पानी और ओरल ट्रीटमेंट्स से अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहकर डिहाइड्रेशन को रोक सकते हैं।
- आराम करें: डेंगू से जल्द रिकवर होने के लिए और संक्रमण से सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए जितना हो सके आराम करें।
- हेल्दी डाइट: जल्दी रिकवर होने के लिए अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करना जरूरी है। इसके लिए फलों, सब्जियों और प्रोटीन से भरपूर संतुलित डाइट को फॉलो करें।
- लक्षणों पर नजर रखें: अपने डॉक्टर के दिए गए निर्देशों के मुताबिक, लक्षणों, विशेष रूप से बुखार और ब्लीडिंग के किसी भी संकेत पर बिना लापरवाही किए नजर रखें। साथ ही इस दौरान नियमित रूप से अपना प्लेटलेट काउंट भी जांचते रहें।
- बिना सलाह दवा न लेंः अगर आप डेंगू से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर की बताई दवा और आदेशों का पालन करें।
डेंगू में क्या न करें
- जंक फूड से बचें: ऐसे फूड प्रोडक्ट्स से दूर रहें जो हैवी, मसालेदार या ऑयली हों, क्योंकि ये पेट से जुड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं।
- लक्षणों को नजरअंदाज करें: अगर लक्षण गंभीर हो गए हैं, जैसे तेज पेट दर्द, लगातार उल्टी, ब्लीडिंग या सांस लेने में परेशानी, तो उन्हें नजरअंदाज न करें। इसके बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- हैवी फिजिकल एक्सरसाइज से बचें: मुश्किल या भारी व्यायाम और शारीरिक गतिविधि से दूर रहें, जो आपके शरीर पर दबाव डाल सकती हैं और आपकी रिकवरी में रुकावट बन सकती हैं।
- अपनी मर्जी से दवा न लेंः अपने डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई भी दवा न लें। खासकर एंटीबायोटिक्स या ओवर-द-काउंटर दवाओं से परहेज करें।
यह भी पढ़ें- दिमाग और नर्वस सिस्टम पर भी अटैक कर सकता है Dengue, डॉक्टर से जानें गंभीर नुकसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।