Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुस्‍ती-कमजोरी और च‍िड़च‍िड़ापन...वजह स‍िर्फ थकान नहीं, आपकी थाली में हो सकती है 5 न्‍यूट्रि‍शन की कमी

    थकान और कमजोरी केवल नींद या आराम की कमी से नहीं बल्कि पोषण की कमी से भी हो सकती है। आपको अपनी थाली में इन पांच पोषक तत्‍वों से भरपूर खाने वाली चीजों को जरूर शाम‍िल करना चाह‍िए। ऐसा करके आप खुद को ज्यादा ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस कर सकते हैं। आज हम आपको व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 12 Apr 2025 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    थकान और कमजोरी को दूर करेंगे ये फूड आइटम्‍स। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोगों के ल‍िए अपनी सेहत का ख्‍याल रखना एक चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में लोग कई तरह की बीमार‍ियों का शि‍कार हो रहे हैं। इनमें मोटापा, डायब‍िटीज, द‍िल की बीमारी तो आम है। खानपान सही न होने पर लोगों में एनर्जी की कमी होने लगती है। उन्‍हें हमेशा थकान का सामना करना पड़ता है। दरअसल, फिट रहने, बीमारियों से बचे रहने और एनर्जेटिक बने रहने के लिए खानपान का सिर्फ हेल्दी होना ही नहीं, बल्कि बैलेंस होना भी जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसे विटामिन्स व मिनरल्स हैं जिनकी हमारी बॉडी को रोजाना ही जरूरत होती है क्योंकि ये शरीर के कई फंक्शन्स को चलाने का काम करते हैं। इनकी कमी आपको कई बीमारियों का शिकार बना सकती है। इस व‍िषय पर हमने डॉ. व‍िनीत बंगा (डायरेक्‍टर ऑफ न्‍यूरोलॉजी ड‍िपार्टमेंट, फोर्टिस अस्‍पताल, फरीदाबाद) से बात की। उन्‍होंने व‍िस्‍तार से बताया क‍ि आपकी थाली में कौन से ऐसे पोषक तत्व होने चाह‍िए जो ऊर्जा बढ़ाने में मदद करते हैं। 

    आयरन की कमी से होती है एनीमिया की समस्या

    आयरन की कमी के कारण शरीर में खून की मात्रा कम हो जाती है। इससे लोगों को थकान, सांस फूलना, चेहरा पीला लगने जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आपको अपने शरीर में आयरन की कमी को पूरा करना है तो चना, दाल, पालक, तिल, किशमिश, खजूर, अलसी और अनार को अपनी डाइट में बि‍ना देर क‍िए शाम‍िल कर लेना चाह‍िए। ये शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने का काम करते हैं। इससे शरीर में ऑक्सीजन का संचार बेहतर होता है।

    फोकस बढ़ाने में मददगार है विटामिन B12

    विटामिन B12 की कमी से शरीर में कमजोरी बनी रहती है। सुस्ती और चिड़चिड़ापन भी महसूस हो सकता है। यह न्यूरोलॉजिकल हेल्थ के लिए भी जरूरी है। इसकी कमी को पूरा करने के ल‍िए अंडा, दूध, दही, पनीर और फोर्टिफाइड फूड्स जैसे ब्रेकफास्ट सीरियल्स को खाया जा सकता है। इससे आपको कुछ ही दि‍नों में फर्क महसूस होगा।

    विटामिन D की कमी से कमजोर हो जाती हैं हड्डियां

    विटामिन D न सिर्फ हड्डियों के लिए, बल्कि एनर्जी लेवल बनाए रखने में भी मदद करता है। इसकी कमी से मसल्‍स पेन, थकान और सुस्ती हो सकती है। सूरज की रोशनी विटामिन D का अच्छा स्रोत है। इसके अलावा अंडे की जर्दी, मशरूम काे खाना चाह‍िए।

    अच्छी नींद के लिए जरूरी है मैग्नीशियम

    मैग्नीशियम की कमी से नींद की कमी, बेचैनी और मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह एक ऐसा मिनरल है जो स्‍लीप साइक‍िल को सुधारने में सहायक होता है। इसके लिए बादाम, कद्दू के बीज, केला, पालक और साबुत अनाज का सेवन फायदेमंद रहेगा।

    ओमेगा-3 फैटी एसिड न होने से बढ़ता है तनाव

    ओमेगा-3 फैटी एस‍िड हमारे मेंटल हेल्‍थ के ल‍िए बेहद जरूरी होते हैं। ये ब्रेन फंक्शन में अहम भूम‍िका न‍िभाते हैं। इसकी कमी से मूड स्विंग, याददाश्त में कमी और डिप्रेशन जैसे लक्षण हो सकते हैं। इसके लिए अखरोट, अलसी के बीज, सरसों का तेल और मछली (जैसे सालमन) का सेवन करें।

    यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर के लिए 5 जरूरी पोषक तत्व, जो आपको रखेंगे फिट और बीमारियों से दूर

    यह भी पढ़ें: इन 6 सुपरफूड्स में होता है अंडे से कहीं ज्‍यादा Protein, मजबूत होंगी हड्डियां; वजन भी होगा कम

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।