Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reduce Indoor Air Pollution: घर के अंदर की हवा भी हो सकती है ‘जहरीली’, इन टिप्स से करें इसका सफाया

    Updated: Fri, 25 Oct 2024 11:54 AM (IST)

    वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि प्रदूषण घर बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी होता है जिसके लिए आमतौर पर लोग Air purifiers का उपयोग करते हैं। हालांकि यह काफी नहीं होता इसलिए आज हम बता रहे हैं कि घर के अंदर के प्रदूषण को कैसे कम कर सकते हैं (Tips To Reduce Indoor Air Pollution)।

    Hero Image
    घर के अंदर ही हवा भी हो सकती है जानलेवा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वायु प्रदूषण (Air Pollution) का बढ़ता स्तर एक बेहद गंभीर चिंता बनकर सामने आ रहा है। प्रदूषण की वजह से सबसे ज्यादा फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का खतरा रहता है, लेकिन इसके अलावा शरीर के अन्य दूसरे अंग भी प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि इस जहरीली हवा से आप अपना बचाव करें। आपको बता दें कि वायु प्रदूषण सिर्फ घर के बाहर ही नहीं, घर के भीतर भी हो सकता है। जी हां, धूल, धुआं, केमिकल और अन्य प्रदूषक घर के अंदर की हवा को प्रदूषित (Indoor Air Pollution) करते हैं, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए घर के भीतर की हवा को भी शुद्ध रखना (Air purifiers) जरूरी है। आइए जानें घर के अंदर के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कुछ टिप्स (Tips to Reduce Indoor Air Pollution)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tips to reduce Air Pollution

    घर के अंदर के वायु प्रदूषण कम करने के उपाय (Tips to Reduce Indoor Air Pollution)

    नियमित रूप से सफाई करें

    • धूल जमा होने वाली जगहों, जैसे कि फर्नीचर, अलमारियां और फर्श को नियमित रूप से साफ करें।
    • वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें और फिल्टर को नियमित रूप से बदलें।
    • गीले कपड़े से फर्श को साफ करें।
    • पर्दे और बेडशीट को नियमित रूप से धोएं।

    नेचुरल वेंटिलेशन

    • दिन में कम से कम कुछ समय के लिए खिड़कियां खोलकर घर में ताजी हवा आने दें। हालांकि, बिल्कुल सुबह और शाम के समय खिड़कियां न खोलें, क्योंकि तब सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है।
    • अगर बाहर की हवा प्रदूषित हो, तो एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में खतरनाक स्तर पर पहुंंचा वायु प्रदूषण, फेफड़ों की सुरक्षा के लिए लाइफस्टाइल में करें 6 बदलाव

    खाना पकाने समय धुंआ बाहर करें

    • खाना पकाते समय खिड़कियां खोलकर या चिमनी का इस्तेमाल करके धुएं को बाहर निकालें।

    घर में पौधे लगाएं

    • कुछ पौधे जैसे कि स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट और एलोवेरा हवा को शुद्ध करने में मदद करते हैं।

    केमिकल का कम से कम इस्तेमाल करें

    • सफाई के लिए नेचुरल चीजों प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जैसे विनेगर, बेकिंग सोडा आदि।
    • पेंट, वार्निश और अन्य केमिकल का इस्तेमाल करते समय खिड़कियां खोलें और मास्क पहनें।

    स्मोकिंग न करें

    • घर के अंदर स्मोक करने से बचें। स्मोकिंग की वजह से फेफड़ों के कैंसर का खतरा रहता है। साथ ही, इससे निकलने वाला धुंआ घर के दूसरे सदस्यों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

    एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें

    पेट्स को साफ रखें

    • पेट्स को नियमित रूप से स्नान कराएं और उनके बिस्तर को साफ रखें, ताकि उनके फर आपकी नाक में न जाएं।

    नमी को कम करें

    • नमी से फंगस और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इसलिए, नमी को कम करने के लिए Dehumidifier का इस्तेमाल करें।

    धूल-मिट्टी कम करें

    • अगर घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, तो मास्क पहनें और कोशिश करें कि बच्चे और बूढ़े वहां से दूर रहें।
    • घर के अंदर डस्टिंग आदि करने के लिए वैक्यूम क्लीनर या गीले कपड़े का इस्तेमाल करें, ताकि धूल न उड़े।

    यह भी पढ़ें: Air Pollution से बचने के लिए रोज करें ये 5 योगासन, नहीं होगी फेफड़ों से जुड़ी कोई भी परेशानी!