Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज एक केला खाने से शरीर पर कैसा होगा असर? 10 दिनों में ही बदलाव देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 11:35 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि अगर आप रोज एक केला खाना शुरू कर देंगे तो आपके शरीर में क्या-क्या बदलाव नजर आने लगेंगे (Banana Benefits)। अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। केला कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसे खाने से कई परेशानियों को दूर करने में मदद मिल सकती है। आइए जानें रोज एक केला खाने के फायदे।

    Hero Image
    Banana Benefits: रोज एक केला खाने से आपकी सेहत में होगें कमाल के सुधार (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। केला एक बहुत ही कॉमन फ्रूट है, जो न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद (Banana Health Benefits) होता है। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है और शरीर को एनर्जी देने का एक बेहतरीन सोर्स है। इसलिए रोजाना एक केला खाना (Daily Banana Diet) आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Banana Benefits) साबित हो सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज एक केला खाने से क्या होगा? (Effects of Eating Banana)

    एनर्जी का सोर्स (Energy)

    केला नेचुरल शुगर (फ्रुक्टोज, ग्लूकोज और सुक्रोज) और फाइबर का एक बेहतरीन सोर्स है। यह शरीर को तुरंत एनर्जी देता है, जिससे थकान और कमजोरी दूर होती है। इसलिए सुबह नाश्ते में या वर्कआउट से पहले केला खाना फायदेमंद होता है।

    पाचन तंत्र को मजबूत बनाए (Healthy Digestion)

    केले में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है। यह कब्ज की समस्या को दूर करता है और आंतों को स्वस्थ रखता है। केले में पेक्टिन भी होता है, जो पाचन क्रिया को सुधारने में मददगार होता है।

    यह भी पढ़ें: Banana Shake बनाते हुए बस यह 3 चीजें कर लें एड, फिर देखें तेजी से होगा Weight Gain

    दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद (Heart Health)

    केले में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो दिल के लिए बहुत फायदेमंद है। पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है और दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करता है। साथ ही, केले में मौजूद मैग्नीशियम भी दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

    तनाव कम करने में सहायक (Stress Relief)

    केले में ट्रिप्टोफैन अमीनो एसिड होता है, जो शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। यह हार्मोन मूड को बेहतर बनाने और तनाव को कम करने में मदद करता है। इसलिए, केला खाने से मेंटल हेल्थ भी बेहतर होता है।

    वजन कंट्रोल होता है (Weight Management)

    केला फाइबर से भरपूर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। इससे अनहेल्दी स्नैक्स खाने की इच्छा कम होती है और वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है। साथ ही, केले में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जो इसे वजन घटाने के लिए एक हेल्दी ऑप्शन बनाती है।

    हड्डियों को मजबूत बनाए (Bone Health)

    केले में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, केले में मौजूद पोटैशियम हड्डियों की डेंसिटी को बनाए रखने में सहायक होता है, जो ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाव करता है।

    त्वचा के लिए लाभदायक (Healthy Skin)

    केले में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखते हैं। केले को खाने से त्वचा की झुर्रियां कम होती हैं और मॉइश्चर भी बना रहता है। केले का इस्तेमाल आप फेस पैक के रूप में भी कर सकते हैं।

    इम्युनिटी बढ़ाए (Strong Immunity)

    केले में विटामिन-सी और विटामिन-बी6 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह शरीर को इन्फेक्शन और बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: क्या केला खा सकते हैं डायबिटीज के मरीज? जानें ब्लड शुगर लेवल पर कैसा पड़ता है असर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।