Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 4 लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है सुबह खाली पेट बेलपत्र खाना, फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 04:49 PM (IST)

    बेलपत्र का इस्तेमाल पूजा-पाठ में खूब किया जाता है लेकिन आपको बता दें कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ (Baelpatra Benefits) भी होते हैं। इसे सुबह खाली पेट खाने से सेहत को काफी फायदा मिलता है। कुछ लोगों के लिए तो ये और भी काफी फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानें किन लोगों के लिए खाली पेट बेलपत्र खाना फायदेमंद हो सकता है।

    Hero Image
    खाली पेट बेलपत्र चबाने के हैं कई फायदे (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bael Patra Benefits: बेलपत्र, जिसे बेल के पेड़ की पत्तियों के रूप में जाना जाता है, हिंदू धर्म में पूजा-अर्चना के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पत्तियां न केवल आध्यात्मिक की नजर से, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद (Bael Patra Khane Ke Fayde) हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलपत्र में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद (Bel Patra Ke Fayde) करते हैं। खासतौर पर सुबह खाली पेट बेलपत्र चबाने से कुछ लोगों को खास फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं कि यह किन 4 लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है।

    पाचन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोग

    पाचन तंत्र की समस्याएं जैसे कब्ज, गैस, एसिडिटी और अपच आजकल आम हो गई हैं। बेलपत्र में मौजूद फाइबर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। सुबह खाली पेट बेलपत्र चबाने से पेट साफ होता है और कब्ज की समस्या दूर होती है। यह आंतों की सफाई करके उन्हें स्वस्थ रखता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है। अगर आपको अक्सर पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो बेलपत्र खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: कम नहीं हो रहा है कोलेस्ट्रॉल लेवल, तो इस तरह खाएं सब्जा के बीज, जल्द ही दिखेगा असर

    डायबिटीज के मरीज

    डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसमें ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है। बेलपत्र में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। सुबह खाली पेट बेलपत्र चबाने से इंसुलिन का प्रोडक्शन बेहतर होता है और शुगर लेवल स्थिर रहता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो बेलपत्र को नियमित रूप से खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

    त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान लोग

    त्वचा की समस्याएं जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे और एलर्जी जैसी समस्याओं से कई लोग परेशान रहते हैं। बेलपत्र में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। सुबह खाली पेट बेलपत्र चबाने से शरीर के टॉक्सिक तत्व बाहर निकलते हैं, जिससे त्वचा साफ और निखरी हुई दिखती है। अगर आप त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, तो बेलपत्र खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

    तनाव और चिंता से ग्रस्त लोग

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता आम बात हो गई है। बेलपत्र में मौजूद एंटी-स्ट्रेस गुण मानसिक तनाव को कम करने में मदद करते हैं। सुबह खाली पेट बेलपत्र चबाने से दिमाग शांत होता है और तनाव कम होता है। यह मन को शांति देकर फोकस बढ़ाने में भी मदद करता है। अगर आप तनाव या एंग्जायटी से गुजर रहे हैं, तो बेलपत्र खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

    बेलपत्र खाने का सही तरीका क्या है?

    बेलपत्र खाने के लिए सुबह खाली पेट 2-3 पत्तियों को अच्छी तरह धोकर चबाएं। इसके बाद एक गिलास गुनगुना पानी पी लें। ध्यान रखें कि बेलपत्र खाते समय इसकी मात्रा का खास ध्यान रखें, क्योंकि ज्यादा मात्रा में खाने से पेट में जलन या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • प्रेग्नेंट महिलाओं और ब्रेस्टफीड कराने वाली माताओं को बेलपत्र खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
    • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या कोई दवा ले रहे हैं, तो बेलपत्र खाने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

    यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाली पेट सौंफ-अजवाइन का पानी पीने से निकल जाएगी शरीर की सारी गंदगी, शुगर भी रहेगा कंट्रोल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।