Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cervical पेन ने कर रखा है बुरा हाल, तो दवाइयों से पहले इन योगासनों को आजमाकर देख लें

    फोन इस्तेमाल करते वक्त लैपटॉप पर काम करते वक्त अगर आपकी पोजिशन सही नहीं तो इससे आप कई तरह की समस्याओं का शिकार हो सकते हैं जिसमें से एक है सर्वाइकल पेन। जिसमें गर्दन में दर्द होता है और धीरे-धीर ये कंधों तक पहुंच सकता है। अगर आप भी कर रहे हैं इस दर्द का सामना तो इन योगासनों की मदद से पाएं इससे राहत।

    By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 27 Mar 2024 07:19 AM (IST)
    Hero Image
    Yoga for Cervical: सर्वाइकल पेन दूर करने वाले योगासन

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घंटों एक ही पोजिशन में बैठकर काम करने और मोबाइल इस्तेमाल करने से आजकल लोग कमर और गर्दन दर्द का बहुत ज्यादा शिकार हो रहे हैं। जिसे कई बार हल्की-फुल्की परेशानी समझकर इग्नोर भी कर देते हैं, लेकिन ये मामूली सा नजर आने वाला दर्द आगे चलकर सर्वाइकल प्रॉब्लम बन सकता है। वैसे तो शरीर में कहीं भी हो रहे दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर गर्दन में तेज दर्द हो रहा है, तो उससे निपटने में ये योगासन कर सकते हैं आपकी मदद। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन घुमाना

    गर्दन में हो रहे दर्द को दूर करने के लिए गर्दन से जुड़ी तीन एक्सरसाइज करें। जो काफी हद तक असरदार हैं।

    1. इसमें गर्दन को ऊपर और नीचे की तरफ स्ट्रेच करें। कुछ सेकेंड होल्ड करते हुए कम से कम पांच से दस बार इसे करें।

    2. इसमें गर्दन को दाएं और बाएं साइड झुकाने की कोशिश करें। ध्यान दें इसमें कंधे को ऊपर नहीं लाना है बल्कि गर्दन को कंधे की ओर झुकाना है।

    3. इसमें गर्दन को पहले पांच पर घड़ी की सुई की दिशा में घुमाना है, फिर विपरीत दिशा में।

    इन तीनों एक्सरसाइज को आपको रोजाना करना है। इससे पेन दूर होता है।

    धनुरासन

    इस आसन में भी अपर से लेकर लोअर दोनों बॉडी अच्छी तरह स्ट्रेच होती है। जिसमें गर्दन और कंधे भी शामिल हैं। मांसपेशियों में अकड़न की वजह से भी बॉडी पेन होता है, जो धनुरासन के अभ्यास से दूर होता है। इस आसन को पेन के हिसाब से तीन से पांच बार करने की कोशिश करें।

    भुजंगासन

    इस आसन में खासतौर से अपर बॉडी स्ट्रेच होती है। गर्दन, कंधे, पीठ और कमर दर्द दूर करने में ये आसन बेहद फायदेमंद है। साथ ही इससे पेट पर जमी चर्बी भी कम होती है।

    मत्स्यासन

    इस आसन में भी आपकी गर्दन पर फोकस होता है। जिससे वहां की अकड़न और दर्द दूर होता है। इस आसन को भी कम से कम तीन बार करने की कोशिश करें। 

    ये भी पढ़ेंः- कमर और पीठ दर्द ने कर दिया जीना मुश्किल, तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये फूड्स

    Pic credit- freepik