Lassi Benefits: पाचन बेहतर करने से लेकर वजन घटाने तक, गर्मियों में लस्सी पीने से मिलते हैं कई फायदे
Lassi Benefits गर्मियां आते ही कई लोग लस्सी पीना शुरू कर देते हैं। स्वाद में खट्टी-मीठी लगने वाली लस्सी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। अगर आप भी इसके शौकीन हैं तो इससे होने वाले फायदों के बारे में जरूर जान लें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lassi Benefits: गर्मियों में अक्सर खुद को सेहतमंद रखने के लिए लोग अपनी डाइट में उचित बदलाव करते हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसे फूड आइटम्स का सेवन करते हैं, जो उन्हें गर्मी से बचाने के साथ ही ठंडक भी पहुंचाए। गर्मियों में कई लोग लस्सी पीना काफी पसंद करते हैं। यह न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचाती है, बल्कि इससे सेहत को कई सारे फायदे भी मिलते हैं।
कार्बोहाइड्रेट, सोडियम, प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर भरपूर लस्सी स्वादिष्ट होने के साथ ही कई फायदे भी पहुंचाती है। अगर आप सिर्फ स्वाद के लिए लस्सी पीना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इसके कुछ ऐसे फायदों के बारे में, जिसे जानकर आप स्वाद के साथ ही अपनी सेहत के लिए भी इसे पीना शुरू कर देंगे। तो चलिए जानते हैं इसके कुछ फायदे-
पाचन तंत्र दुरुस्त करे
गर्मियों में खट्टी-मीठी लस्सी पीने से मुंह का स्वाद तो अच्छा होता ही है। साथ ही आपका पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। पोषक तत्वों से भरपूर लस्सी में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पेट से जुड़ी कई समस्याएं जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी से राहत दिलाता है। यही वजह है कि गर्मियों इसे पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त होता है और पेट भी स्वस्थ रहता है।
हड्डियां मजबूत करे
अगर आप भी लस्सी पीने के शौकीन हैं, तो आपको बता दें कि लस्सी पीने से हड्डियां मजबूत होती है। साथ ही इसके सेवन से मांसपेशियों का दर्द भी आसानी से दूर होता है। लस्सी में मौजूद कैल्शियम की भरपूर मात्रा थकान दूर करने में भी काफी मददगार होती है। अगर आप रोजाना इसे पीते हैं, तो इससे आपके दांत भी मजबूत होते हैं।
लू से बचाए
गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग लू की चपेट में आकर बीमार हो जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में जरूरी है कि आप खुद को लू से बचाकर रखें। अगर आप भी गर्मियों में लू से बचना चाहते हैं, तो रोजाना लस्सी का सेवन फायदेमंद होगा। लस्सी पीने से आप न सिर्फ लू से बचेंगे,बल्कि धूप की वजह से होने वाले सिरदर्द से भी आपको राहत मिलेगी।
वजन घटाने में मददगार
अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं, तो इसके लिए लस्सी आपके काफी काम आ सकती हैं। लस्सी पीने से वजन घटाने में काफी मदद मिलती है। साथ ही यह बेली फैट कम करने में भी काफी कारगर होती है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप वजन घटाने के लिए लस्सी पी रहे हैं, तो शक्कर की जगह किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करें।
तनाव दूर करे
गर्मियों में धूप की वजह से अक्सर दिमाग अशांत रहता है। ऐसे में अगर आप इस मौसम में लस्सी पीते हैं, तो इससे आपका दिमाग शांत होता है और तनाव दूर होता है। साथ ही यह इंस्टेंट एनर्जी देने के साथ ही मूड भी रिफ्रेश करता है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।