Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exertion Headaches: क्या आपको भी एक्सरसाइज के बाद होता है सिरदर्द, तो जानें इसके कारण और बचाव

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 30 May 2023 12:07 PM (IST)

    Exertion Headaches अक्सर कई लोगों को एक्सरसाइज के बाद सिरदर्द की समस्या होने लगती है। ऐसे में कुछ लोग इसे आम दर्द मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो जानते हैं इसके कारण और बचाव के बारे में-

    Hero Image
    वर्कआउट करने के बाद ही होने लगता है सिरदर्द? जानें इसके पीछे के कारण

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Exertion Headaches: रनिंग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यही वजह है कि कई लोग रनिंग को अपने वर्कआउट का हिस्सा बनाते हैं। कुछ लोगों के लिए दौड़ लगाना सुखद हो सकता है। रनिंग करने से शरीर में ऊर्जा और उत्साह की भावना उतपन्न होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह सिरदर्द की वजह बन जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सरसाइज या एक्सरजन सिरदर्द के बारे में सबसे पहले शोधकर्ताओं ने साल 1968 में जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने यह बताया था कि सिरदर्द की समस्या अक्सर कोई हेवी एक्सरसाइज या शारीरिक गतिविधि जैसे दौड़ना, छींकना, भारी सामान उठाना या शारीरिक संबंध बनाने के दौरान या बाद होती है। तो चलिए जानते हैं एक्सरसाइज के दौरान होने वाले सिरदर्द के कारण और इससे बचाव के बारे में-

    एक्सरजन सिरदर्द के लक्षण क्या है ?

    एक्सरसाइज की वजह से होने वाले सिरदर्द के लक्षण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में

    भिन्न होते हैं। एक्सरजन सिरदर्द में आमतौर पर सिर के दोनों किनारों पर तेज दर्द होता है, जिसे कुछ लोग माइग्रेन के दर्द के समान बताते हैं। यह दर्द कुछ मिनटों से लेकर कुछ दिनों तक रह सकता है। वहीं, कुछ लोगों को रुक-रुककर इस सिरदर्द का अनुभव हो सकता है। हालांकि, इस तरह के सिरदर्द को लेकर अभी तक ज्यादा रिसर्च नहीं की गई है, क्योंकि यह दर्द इतना तेज भी नहीं होता कि लोग इसकी वजह से एक्सरसाइज बंद कर दें। ज्यादातर लोग इस पर तब ध्यान देते हैं जब इसके लक्षण

    अन्य सिरदर्द (जैसे माइग्रेन) का रूप ले लेते हैं।

    क्यों होता है एक्सरजन सिरदर्द?

    एक्सरसाइज के दौरान या बाद में सिरदर्द इसलिए हो सकता है, क्योंकि जब हम एक्सरसाइज करत हैं, तो इससे मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है ताकि शरीर को मूविंग बनाए रखने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके। लेकिन इस दौरान कार्बन डॉयऑक्साइड की मात्रा में भी वृद्धि होती है और हमारे दिमाग को गर्मी से छुटकारा पाने की जरूरत है। इससे निपटने के लिए हमारी रक्त वाहिकाएं फैलती हैं और इस खिंचाव से दर्द हो सकता है।

    एक्सरजन सिरदर्द को कैसे रोका जाए?

    व्यायाम बंद करने के तुरंत बाद एक्सरजन सिरदर्द ठीक हो जाता है। यह आमतौर पर एक या दो घंटे के अंदर ठीक होता है, जब आपकी हृदय गति कम हो जाती और मस्तिष्क से ऑक्सीजन की मांग कम होती है। लेकिन अगर आपको पानी की कमी की वजह से सिरदर्द हो रहा है, तो इसे ठीक होने में करीब तीन घंटे लग सकते हैं, जब तक आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी की पूर्ति न हो जाए।

    एक्सरजन सिरदर्द से कैसे करें बचाव?

    लेकिन अगर सिरदर्द बना हुआ है और इसका दर्द असहनीय हो चुका है, तो आप इसके लिए आप ‘ओवर-द-काउंटर’ दवाएं जैसे पैरासिटामोल या इबुप्रोफेन आदि ले सकते हैं। इसके अलावा हाइड्रेटेड रहना भी जरूरी है। ऐसा करने से यह सुनिश्चित होता है कि मस्तिष्क की रक्त वाहिकाएं ठीक से काम कर सकें। पर्याप्त आराम यह भी सुनिश्चित करेगा कि मस्तिष्क अपने सबसे अच्छे तरीके से काम करे और आपको दर्द के प्रति कम संवेदनशील महसूस करने में मदद करे। हालांकि, थकावट से होने वाला सिरदर्द परेशानी का कारण भी बन सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए पहले मामूली व्यायाम से शुरुआत करें और फिर शरीर को भारी व्यायाम के लिए तैयार करें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik