Pawanmuktasana Benefits: बेली फैट को तेजी से बर्न करने के लिए रोजाना ऐसे करें पवनमुक्तासन
Pawanmuktasana Benefits एक्सपर्ट्स की मानें तो पवनमुक्तासन एक ऐसा आसन है जो करने में बेहद आसान है। इस आसान को किसी समय किया जा सकता है। हालांकि योग के साथ अपनी डाइटिंग पर विशेष ध्यान दें और तनाव से परहेज करें।

दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pawanmuktasana Benefits: बढ़ते वजन को संतुलित आहार लेकर, रोजाना एक्सरसाइज और योग कर आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। योग के कई आसन हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इनमें एक आसन पवनमुक्तासन है। इस योग को करने से बढ़ते वजन को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा, पवनमुक्तासन करने से पेट संबंधी विकारों में बहुत जल्द आराम मिलता है। योग एक्सपर्ट्स की मानें तो पवनमुक्तासन एक ऐसा आसन है, जो करने में बेहद आसान है। इस आसान को किसी समय किया जा सकता है। हालांकि, योग के साथ अपनी डाइटिंग पर विशेष ध्यान दें और तनाव से परहेज करें। अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो रोजाना पवनमुक्तासन जरूर करें। इसे करने से मोटापे में बहुत जल्द आराम मिलता है। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
पवनमुक्तासन क्या है ?
पवनमुक्तासन हिंदी के शब्दों से मिलकर बना है। आसान शब्दों में कहें तो पवन को मुक्त करने वाले आसन को पवनमुक्तासन कहते हैं। यह आसन करने में बेहद सरल और आसान है। इस आसन को सहज तरीके से किया जा सकता है। योग विशेषज्ञों की मानें तो पवनमुक्तासन की मुद्रा में तकरीबन 1 मिनट तक रहने से बेली फैट बर्न होता है। पवनमुक्तासन करना फायदेमंद होता है। इस योग को करने से पेट संबंधी अन्य परेशानियों से भी निजात मिलता है। इसके लिए रोजाना पवनमुक्तासन जरूर करें।
पवनमुक्तासन कैसे करें ?
इसके लिए जमीन पर योग मैट बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं। अब दोनों पैरों को हाथ की मदद से मोड़कर सीने तक ले आएं। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं। दोनों हाथों से पैरों को जकड़कर रखें। इस मुद्रा में कुछ देर तक रहें। अंत में पहली अवस्था में आ जाएं। इस योग को करने से एसिडिटी की समस्या से भी बहुत जल्द आराम मिलता है।
डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।