Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने के तुरंत बाद पीते हैं चाय तो आज ही छोड़ दें यह आदत, खुद सेहत के लिए खड़ी कर रहे मुसीबत

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 09:03 AM (IST)

    अगर आपका मन चाय पीने का खाने के तुरंत बाद करता ही है तो खाने के कम से कम 2 घंटे बाद चाय पिएं इससे आपके पाचन तंत्र को खाना पचाने का समय मिलेगा और चाय के नुकसानों से बचा जा सकेगा। चाय में दूध और चीनी की मात्रा कम करें। क्योंकि इससे चाय के नुकसानों को कम किया जा सकता है और कोशिश करें की हर्बल चाय ही पिएं।

    Hero Image
    खाने के 1 से 2 घंटे बाद ही चाय पीनी चाहिए। (Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tea After Meal कई लोगों की आदत होती है कि खाने के तुरंत बाद उन्हें चाय चाहिए होती है। चाहे दोपहर का भोजन हो या रात का डिनर। खाना खाने के तुरंत बाद चाय पी जाती है। लगभग हर घर में कोई न कोई ऐसा होता ही है जिसे इस तरह चाय पीने का शौक होता है। लेकिन चाय पीते समय वे लोग भूल जाते हैं कि इसका उनकी सेहत पर कितना बड़ा नुकसान पड़ रहा है। अगर आप चाय तुरंत खाने के बाद पी रहे हैं तो जाने अनजाने में अपनी बॉडी को नुकसान में डाल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने के तुरंत बाद चाय पीने के नुकसान

    1. हाजमा शक्ति होती है खराब: खाने के तुरंत बाद चाय पीने से पाचन तंत्र को नुकसान हो सकता है। चाय में कैफीन और टैनिन होते हैं जो पाचन को धीमा कर सकते हैं और पेट में दर्द और गैस का कारण बन सकते हैं। जब आप खाने के तुरंत बाद चाय पीते हैं तो धीरे-धीरे खाने को हजम करने की शक्ति खत्म होने लगती है।

    यह भी पढ़ें : चावल के आटे की रोटी खाने के भी हैं कई फायदे, तेजी से होता है Weight Loss 

    2. आयरन की कमी: खाने के तुरंत बाद चाय पीने से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है। चाय में टैनिन होता है जो आयरन के अवशोषण को रोक सकता है। यदि आप खाने के तुरंत बाद चाय पीते हैं, तो आपके शरीर में आयरन की कमी हो सकती है।

    3. दांतों को नुकसान: दांतों को भी इस आदत से काफी नुकसान पहुंचता है। जो लोग खाने के तुरंत बाद चाय पीते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि चाय में एसिड होता है जो दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आप खाने के तुरंत बाद चाय पीते हैं, तो आपके दांतों में एसिड का स्तर बढ़ सकता है और दांतों को नुकसान पहुंच सकता है।

    4. पेट में रहती है जलन: चाय खाने के तुरंत बाद पेट में जलन बढ़ाने का काम करती है। चाय में कैफीन और एसिड होते हैं जो पेट में जलन का कारण बन सकते हैं। यदि आप खाने के तुरंत बाद चाय पीते हैं, तो आपके पेट में जलन हो सकती है।

    5. नींद की कमी: चाय में कैफीन होता है जो नींद को प्रभावित कर सकता है। यदि आप खाने के तुरंत बाद चाय पीते हैं, तो आपको रात में नींद नहीं आ सकती है। अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि खाने के तुरंत बाद चाय पीने के बाद उन्हें नींद नहीं आती। 

    अगर आप चाय पीना चाहते हैं तो फिर यह करें 

    खाने के कम से कम 2 घंटे बाद चाय पिएं इससे आपके पाचन तंत्र को खाना पचाने का समय मिलेगा और चाय के नुकसानों से बचा जा सकेगा।

    चाय में दूध और चीनी की मात्रा कम करें। क्योंकि इससे चाय के नुकसानों को कम किया जा सकता है।

    कोशिश करें की हर्बल चाय पिएं। हर्बल चाय में कैफीन और एसिड की मात्रा कम होती है, इसलिए यह एक स्वस्थ विकल्प हो सकता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।