Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avoid Eating 4 things With Radish:मूली के साथ इन 4 चीज़ों का सेवन करेंगे तो आपकी सेहत बिगड़ जाएगी

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 02:16 PM (IST)

    Avoid eating 4 things with radish मूली बॉडी के आंतरिक हिस्सों को गर्म रखती है। यह आयरन का बहुत अच्छा स्रोत है इसे डायजेशन करने के लिए बॉडी को अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत होती है। मूली को कुछ फूड्स के साथ खाने से सेहत को नुकसान पहुंचता है।

    Hero Image
    मूली के परांठे या मूली खाते हैं तो उसके साथ दूध का सेवन सेहत खराब कर सकता है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दी में सफेद-सफेद मूली ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सेहत का भी ध्यान रखती है। मूली का इस्तेमाल सलाद के साथ और सब्जी बनाकर किया जाता है। मूली में प्रोटीन, विटामिन-ए, विटामिन-बी, सी, आयरन, आयोडीन, कैल्शियम, गंधक, सोडियम, मैग्नीशि‍यम, फास्फोरस और क्लोरीन भरपूर होता है जो अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। मूली आयरन का बहुत अच्छा स्रोत है, इसे डायजेशन करने के लिए बॉडी को अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत होती है। मूली का इस्तेमाल हम सलाद के साथ, परांठों के साथ और कई तरह के फूड के साथ करते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि मूली का सेवन कुछ चीज़ों के साथ करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। जानिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिसके साथ मूली का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध के साथ मूली से करें परहेज़:

    नाश्ते में मूली के परांठे या मूली खाते हैं और उसके साथ दूध भी पीते हैं तो अपनी इस आदत को बदल लीजिए। मूली का सेवन करने के तुरंत बाद दूध पीने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। दूध के साथ मूली का सेवन करने से चर्म रोग होने की संभावना हो सकती है। दूध की तासीर ठंडी होती है जो आपके पाचन तंत्र पर असर डालती है। मूली बॉडी के अंदरूनी हिस्से को गर्म करती है इसलिए दूध के साथ मूली का सेवन नहीं करना चाहिए।

    खीरा के साथ मूली से परहेज करें:

    खीरा को अक्सर मूली के साथ सलाद के रूप में मिक्स करके खाते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। खीरे में एस्कॉर्बेट होता है जो विटामिन सी को सोखने का काम करता है।

    संतरा के साथ मूली से परहेज़ करें:

    मूली के साथ संतरा का सेवन सेहत को बिगाड़ सकता है। संतरा के साथ मूली का सेवन जहर की तरह काम करता है। मूली खाने के बाद संतरा का सेवन आपके पाचन को खराब कर सकता है, साथ ही आपको कई बीमारियों का शिकार भी बना सकता है।

    करेला के साथ मूली का सेवन सेहत पर भारी:

    अगर आप करेले की सब्जी खा रहे हैं तो उसके साथ भूलकर भी मूली का सेवन नहीं करें। दरअसल इन दोनों में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व आपस में रिएक्शन करके शरीर पर बुरा असर डालते हैं। इन प्राकृतिक तत्वों के कारण ना सिर्फ सांस लेने में तकलीफ होती है बल्कि यह दिल के लिए भी घातक है।  

    comedy show banner
    comedy show banner