Weight Gain: क्या नमक का ज़्यादा सेवन भी बढ़ा सकता है वज़न?
Weight Gain वज़न बढ़ना आज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। हम में से ज़्यादातर लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं। वज़न बढ़ जाने के पीछे कई कारण होते है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weight Gain: डाइट में ज़्यादा नमक लेने से हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें शुरू हो जाती है। कई लोग यह भी मानते हैं कि डाइट में नमक ज़्यादा लेना वज़न बढ़ने का कारण बन जाता है। लेकिन क्या नमक अगर आपकी हेल्दी डाइट का हिस्सा है, तब भी शरीर में फैट्स बढ़ाने का काम करता है? आइए जानें...
जो लोग डाइट में ज़्यादा नमक खाते हैं मोटापे के शिकार होते हैं
रिसर्च के मुताबिक, जो लोग डाइट में ज़्यादा नमक लेते हैं, उनका वज़न बढ़ा हुआ होता है। उनका बॉडी मास इंडेक्स भी ज़्यादा होता है, कमर का साइज़ ज़्यादा होता है, उन लोगों की तुलना जो नमक का सेवन कम करते हैं।
नमक युक्त खाना और भूख
-अध्ययनों में पाया गया है कि जो लोग सबसे अधिक नमक खाते हैं, वे अक्सर प्रतिदिन सबसे अधिक मात्रा में -भोजन और सबसे अधिक कैलोरी भी खाते हैं।
-चीनी युक्त ड्रिंक्स और अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स में ज़्यादा नमक भी शामिल होता है।
-अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स आपकी भूख को सही तरीके से शांत भी नहीं करते। जिसकी वजह से आप ज़रूरत से ज़्यादा कौलोरी का सेवन कर लेते हैं।
नमक शरीर में पानी का वज़न बढ़ाता है
-सोडियम से भरपूर नमक, एक ऐसा पोषक तत्व जिसकी हम सभी को ज़रूरत है, लेकिन इसकी मात्रा बेहद कम होनी चाहिए।
-आपका शरीर सोडियम सांद्रता को कसकर नियंत्रित करता है।
-नमक से भरपूर खाना खाने से आपके शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए आपका शरीर मूत्र उत्पादन को कम कर आपकी प्यास को बढ़ा देता है, जो एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया है।
-इसलिए आपका शरीर ज़्यादा से ज़्यादा पानी को जमा करके रखता है, ताकि सोडियम का स्तर कम हो सके।
नमक सीधे तौर पर बॉडी फैट्स को नहीं बढ़ाता
कई शोध ये भी बताते हैं कि नमक से शरीर में फैट्स की मात्रा भी बढ़ सकती है। चूहे पर की गई रिसर्च से पता चलता है कि उच्च नमक युक्त डाइट आपके शरीर को लेप्टिन के प्रति प्रतिरोधी बना सकता है। यह एक ऐसा होर्मोन है, जो भूख को कम करता है और आपको महसूस कराता है कि आपका पेट भरा हुआ है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।