Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान ही नहीं सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं घर में घूमते चूहे, कई खतरनाक बीमारियों का बना सकते हैं शिकार

    Updated: Sat, 17 Aug 2024 11:03 AM (IST)

    घरों की चाहे कितनी ही सफाई क्यों कर ली जाए लेकिन कहीं न कहीं से चूहे घर में घुसने की जगह बना ही लेते हैं और घरों में घुसते ही शुरू होता है इसका आतंक। इधर-उधर उछलते-कूदते यह चूहे न सिर्फ आपके सामान बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इनकी वजह से आपको कई तरह की बीमारियां होती हैं जो जानलेवा भी हो सकती हैं।

    Hero Image
    कई बीमारियां फैला सकते हैं चूहे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घर कितना भी खूबसूरत और साफ सफाई वाला हो, छोटे उछलते कूदते चूहे घर में कहीं न कहीं से किसी तरह अपनी जगह बना ही लेते हैं। हम सभी के घर के आसपास चूहे घूमते दिख ही जाते हैं और जैसे ही उन्हें मौका मिलता है, वह घर में घुस जाते हैं। चूहों के घर में आते ही उनका आतंक शुरू हो जाता है। घर की चीजों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही चूहे आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, घर में मौजूद ये चूहे आपको कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकते हैं, जिनमें से कुछ जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि चूहे आपके घर में कौन सी बीमारियां फैला सकते हैं, जिससे सावधान रहने की जरूरत है-

    यह भी पढ़ें-  कमजोर फेफड़ों के कारण हो सकता है सांस लेना दूभर, Healthy Lungs के लिए करें 5 योगासन

    रैट बाइट फीवर

    बाहर नाली या गंदगी से निकल कर जब चूहे घरों में घुसते हैं, तो ये अपने साथ लेकर ढेर सारे पैरासाइट भी लेकर आते हैं, जो कई बीमारियों का कारण बनते हैं। उन्ही में से एक है रैट बाइट फीवर। ये बैक्टीरिया के कारण होने वाला फीवर है, जो चूहे के काटने से या चूहे की यूरीन और मल से संपर्क में आने के कारण होता है।

    प्लेग

    ये भी एक एपिडेमिक इन्फेक्शन है, जो चूहों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया के कारण होता है। ये भी चूहे के काटने से ही फैलता है और इसमें फीवर, ठंड, कंपकपी, कमजोरी और सिरदर्द जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। ये एक जानलेवा बीमारी है, जिससे बचाव ही इसका प्राथमिक इलाज है।

    हैंटा वायरस

    यह चूहों से फैलने वाला एक वायरल फीवर, जो हैंटा वायरस के कारण होता है। ये दो प्रकार का होता है, हैंटा वायरस पल्मोनरी सिंड्रोम और हेमोरेजिक फीवर विथ रीनल सिंड्रोम। ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है, लेकिन इससे गंभीर रूप से लंग्स और किडनी डैमेज होने की संभावना होती है।

    हेलमिंथ डिजीज

    चूहों के यूरीन से संक्रमित पानी या खाना खाने के कारण टेपवॉर्म, राउंड वॉर्म जैसे हेलमिंथ शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे हेलमिंथियासिस हो सकता है। ये पेट दर्द, कमजोरी, उल्टी और मितली जैसी समस्या पैदा करते हैं, जिससे आंतें प्रभावित होती हैं।

    यह भी पढ़ें-  कैंसर का सबसे गंभीर प्रकार है Blood Cancer, शरीर में नजर आ रहे 5 संकेतों को गलती से भी न करें इग्नोर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।