Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेट लॉस से लेकर डायबिटीज तक में फायदेमंद हैं खरबूजे के बीज, ऐसे बनाएं डाइट का हिस्सा

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 04:25 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में खरबूजा खाना बेहद फायदेमंद होता है। आमतौर पर लोग इसे खाकर इसके बीजों को फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि खरबूजे के बीज सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Benefits of Melon Seeds) हो सकते हैं। खरबूजे के बीजों में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत को दुरुस्त बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानें इसके फायदे।

    Hero Image
    Musk Melon Seeds Benefits: खरबूज के बीज खाने से मिलेंगे 8 कमाल के फायदे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खरबूजा (Muskmelon) एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है, जिसे गर्मियों में खाना बहुत फायदेमंद (Melon Benefits) माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खरबूजे के बीज भी सेहत के लिए बहुत लाभदायक (Benefits of Melon Seeds) होते हैं? अक्सर लोग इन बीजों को फेंक देते हैं, लेकिन इनमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं खरबूजे के बीज खाने के फायदे (Melon Seeds Benefits)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरबूजे के बीज खाने के फायदे (Health Benefits of Melon Seeds)

    पोषक तत्वों से भरपूर

    खरबूजे के बीज प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-ए, सी और ई, मिनरल्स (जैसे मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक और आयरन) और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। ये सभी तत्व शरीर की फंक्शनिंग को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

    पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं

    खरबूजे के बीज में डाइटरी फाइबर अच्छी मात्रा में होता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। यह कब्ज की समस्या को दूर करता है और आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इन बीजों को भूनकर या पीसकर खाने से पेट संबंधी समस्याएं कम होती हैं।

    यह भी पढ़ें: कब्ज की परेशानी हो या डिहाइड्रेशन, गर्मियों में ऐसी ही 5 समस्याओं से राहत दिलाता है खरबूजा

    इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार

    खरबूजे के बीज में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं। नियमित रूप से इन्हें खाने से सर्दी-जुकाम और इन्फेक्शन का खतरा कम होता है।

    दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

    इन बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और पोटैशियम होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने और दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करता है। यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है।

    वजन घटाने में सहायक

    खरबूजे के बीज में प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो भूख को कंट्रोल करते हैं। इससे ज्यादा खाने की इच्छा कम होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

    त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

    इन बीजों में मौजूद विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं। साथ ही, इनमें जिंक और प्रोटीन होता है, जो बालों को मजबूत बनाने और झड़ने से रोकने में मदद करता है।

    डायबिटीज में फायदेमंद

    खरबूजे के बीज ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इनमें मौजूद फाइबर और हेल्दी फैट्स शुगर के अब्जॉर्प्शन को स्लो करते हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा होता है।

    एनर्जी बूस्टर

    इन बीजों में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है। थकान और कमजोरी महसूस होने पर इन्हें खाना फायदेमंद हो सकता है।

    खरबूजे के बीज को डाइट में कैसे शामिल करें?

    • बीजों को धूप में सुखाकर भून लें और नमक के साथ स्नैक्स की तरह खाएं।
    • इन्हें पीसकर स्मूदी या दही में मिलाकर लें।
    • बीजों को पानी में भिगोकर उनका छिलका निकालकर भी खाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: तरबूज खाएं या खरबूजा, गर्मियों में सेहत के लिए क्या है ज्यादा अच्छा?

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।