Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉडी के लिए कई मायनों में जरूरी है डाइटरी फैट्स, जानें इसके फायदे

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 08:25 AM (IST)

    बॉडी को जरूरी एनर्जी प्रदान करने से लेकर ग्लोइंग स्किन तक के लिए हेल्दी फैट बहुत जरूरी होता है। जो पशुओं और पेड़-पौधों से प्राप्त होता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से और साथ ही फायदे।

    Hero Image
    टेबल पर रखे ढेर सारे हेल्दी फूड आइटम्स

    बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले डाइट से फैट कम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ फैट्स बॉडी के लिए जरूरी भी होते हैं। जिसमें डाइटरी फैट्स सबसे अहम है। आइए जानते हैं जरा इसके बारे में..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है डाइटरी फैट्स?

    डाइटरी फैट्स का स्त्रोत पशु व पौधे हैं। डाइटरी फैट्स फैटी एसिड से बना है और ये 2 तरह के होते हैं, सैचुरेटेड और अनसैचुरेटेड।

    क्या फर्क है सैचुरेटेड और अनसैचुरेटेड फैट में

    सैचुरेटेड फैट को हेल्थ के लिए अच्छा नहीं माना जाता। इसकी वजह है कि ये बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का काम करते हैं, जो कई बीमारियों की वजह है। 

    अनसैचुरेटेड फैट हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं। जो कई तरह की सब्ज़ियों और मछली से मिलता है।

    डाइटरी फैट्स के फायदे

    1. मिलती है हेल्दी स्किन

    स्किन में हेल्दी ग्लो के लिए फैटी एसिड की जरूरत होती है। जैसे ओमेगा 3s और ओमेगा 6s, जो हेल्दी सेल्स बनाते हैं। ये पॉली अनसैचुरेटेड फैट्स स्किन को हाइड्रेट रखते है जिससे आपकी स्किन पर अलग ही चमक नजर आती है। वहीं इसकी कमी से त्वचा रूखी, बेजान व डल होते जाती है। 

    2. हड्डियों को रखे मजबूत

    शरीर में फैटी एसिड्स की पर्याप्त मात्रा से हमारी हड्डियों में कैल्शियम की आवश्यक मात्रा बनी रहती है जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं। उनके टूट-फूट का खतरा कम रहता है।

    3. एनर्जी का स्त्रोत

    खाने के द्वारा जो फैट हम लेते हैं वो कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन के साथ मिलकर हमारे शरीर के लिए जरूरी ऊर्जा प्रदान करता है। जिससे हमारा शरीर एक्टिव रहता है और थकान का अहसास नहीं होता। 

    4. विटामिन का खजाना 

    खाने में फैट विटामिन ए, डी, ई और के को आंतो में एब्जॉर्ब करने में मदद करता है। जो फैट सोल्युबल विटामिन्स होते है। जो शरीर के कई फंक्शन्स के लिए जरूरी है।

    तो आप समझ गए फैट क्यों हमारे शरीर के लिए जरूरी है।

    Pic credit- freepik