Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये चीज़ें, सुबह खाली पेट करें सेवन

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 12:39 PM (IST)

    Diabetes Diet बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण दुनियाभर में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं लेकिन जीवनशैली और डाइट में बदलाव कर ब्लड शुगर लेवल को समान्य किया जा सकता है। आइए जानते हैं डायबिटीज के मरीज किन चीजों का सेवन करें।

    Hero Image
    डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये चीज़ें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diabetes Diet: बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीमारी में व्यक्ति के शरीर में इन्सुलिन की कमी हो जाती है। जिससे ब्लड शुगर बढ़ जाता है। ऐसे में  मरीजों को अपना ब्लड शुगर कंट्रोल रखना चाहिए। क्योंकि रक्त शर्करा का बढ़ना रोगी के लिए जानलेवा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं, तो अपनी डाइट का विशेष रूप से ख्याल रखें। आप जो कुछ भी खाते हैं, उसका सीधा असर ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है। ऐसे में खाने में उन चीज़ों को शामिल करें, जिससे आपका शुगर लेवल समान्य रहे। ऐसे में आप सुबह के समय खाली पेट कुछ फूड्स का सेवन कर सकते हैं, जो फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

    मेथी का पानी

    मेथी डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके बीजों में अमीनो एसिड होता है, जो रक्त में मौजूद शुगर को तोड़ने और उसके स्तर को कम करने में मदद करता है। इससे मरीजों को फायदा मिल सकता है। इसके लिए एक गिलास पानी में मेथी के दानों को भिगो लें और सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें और मेथी दानों को भी खा सकते हैं।

    दालचीनी का पानी

    दालचीनी में कई गुण पाए जाते हैं। जिससे डायबिटीज के मरीजों को लाभ हो सकते हैं। डायबिटीज के रोगियों के लिए दालचीनी का पानी कारगर उपाय हो सकता है। इसके लिए पानी में दालचीनी के टुकड़े मिला दें, अगले दिन सुबह में इसका सेवन कर सकते हैं।

    भीगे हुए मेवे

    जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, सुबह खाली पेट भीगे हुए मेवे का सेवन कर सकते हैं। मेवे पोषक तत्वों का खजाना है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम और एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। रात में मुठ्ठीभर अखरोट या बादाम भिगोकर रख दें। सुबह इसे खाली पेट खाएं । इससे आपका पाचन भी बेहतर होगा।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik

    ये भी पढ़ें-

    Chutney For Summer: गर्मी में खाएं ये ज़ायकेदार चटनियां, इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर पाचन तक, मिलेंगे कई फायदे