Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Symptoms: कोविड-19 मरीज़ में ऑक्सीजन का स्तर कम होेने पर दिखते हैं 5 संकेत, फौरन लें डॉक्टर की सलाह

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Wed, 02 Jun 2021 10:15 AM (IST)

    Coronavirus Symptoms कोविड के दौरान जिन लोगों को कभी भी सांस लेने में तकलीफ उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए या फिर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आइए जानें शरीर में ऑक्सीजन स्तर कम होने के लक्षण।

    Hero Image
    कोविड-19 मरीज़ में ऑक्सीजन का स्तर कम होेने पर दिखते हैं 5 संकेत, फौरन लें डॉक्टर की सलाह

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Signs Of Low Oxygen Level: कोविड-19 संक्रमण में ऐसा ज़रूरी नहीं है कि सभी का ऑक्सीजन स्तर नीचे जाए। कोविड के हल्के लक्षणों में बुख़ार, खांसी और स्वाद व खुशबू का जाना शामिल होता है। हालांकि, कोविड के दौरान जिन लोगों को कभी भी सांस लेने में तकलीफ उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए या फिर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    अगर आप अब भी ये सोच रहे हैं कि शरीर में ऑक्सीजन स्तर की कमी होने पर कैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो आइए एक नज़र डालें इन पर:
     
    सांस लेने में तकलीफ
    हाइपोक्सिया या कम ऑक्सीजन का स्तर सांस की तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई और सांस फूलने जैसे लक्षणों से जुड़ा हो सकता है। जब रोगी के शरीर में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्तर नहीं होता, तो उसके लिए सामान्य रूप से काम करना मुश्किल हो जाता है। इसमें फौरन डॉक्टर से संपर्क करने की ज़रूरत होती है।
     
    सीने में दर्द और कंजेशन
    शरीर में ऑक्सीजन स्तर के कम होने पर सीने में दर्द और कंजेशन जैसे संकेत देखे जा सकते हैं, जिसे नज़र अंदाज़ बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
     
    भ्रम
    शरीर में ऑक्सीजन का स्तर सामान्य होने का मतलब है कि आप सही और सामान्य तरीके से काम कर सकते हैं, लेकिन वहीं, जब ऑक्सीजन स्तर घटने लगता है, तो भ्रम जैसी स्थिति या फिर किसी काम में ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल आएगी।
     
    होंठों का नीला पड़ना
    होंठों का नीला पड़ना या रंग बदना भी इसी बात का संकेत है कि शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो रहा है। इसे स्यानोसिस भी कहते हैं, जिन लोगों में पर्याप्त ऑक्सीजन की कमी होती है या उनके शरीर में ऑक्सीजन रहित हीमोग्लोबिन का उच्च स्तर होता है, उनके होंठ नीले पड़ जाते हैं।
     
    नाक का फड़कना
    जब शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है, तो इंसान हांफने लगता है, ऐसे में नाक का फड़कना एक ऐसा संकेत है, जिसे नज़रअंदाज बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए। जब सांस लेते समय नासिका मार्ग के द्वार ज़्यादा खुलते हैं, तो यह संकेत है कि एक व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम है और उसे ठीक से सांस लेने में कठिनाई हो रही है।
     
    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।