Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urinary Tract Infection: पेशाब के समय होने वाली जलन को दूर करने के लिए रोजाना पिएं ये ड्रिंक्स

    By Pravin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 07:51 PM (IST)

    Urinary Tract Infection यूटीआई की समस्या को दूर करने में नींबू और शहद फायदेमंद होता है। इसमें आवश्यक पोषक तत्व विटामिन सी फास्फोरस कैल्शियम मैग्नीशियम ...और पढ़ें

    Hero Image
    Urinary Tract Infection: पेशाब के समय होने वाली जलन को दूर करने के लिए रोजाना पिएं ये ड्रिंक्स

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Urinary Tract Infection: यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) एक आम बीमारी है। इस समस्या से पुरुष और महिला दोनों प्रभावित होते हैं। आसान शब्दों में कहें तो यूटीआई की समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। इस बीमारी में पेशाब करने के दौरान जलन होती है। महिलाओं में यूटीआई की समस्या अधिक देखी जाती है। डॉक्टर की मानें तो 40 फीसदी महिलाएं जीवन में एक बार यूटीआई की परेशानी से जरूर गुजरती हैं। वहीं, 20 फीसदी पुरुष जीवन में एक बार यूटीआई से संक्रमित होते हैं। इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें। वहीं, पेशाब के दौरान होने वाली जलन को दूर करने के लिए इन ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं। इन ड्रिंक्स के सेवन से यूटीआई में आराम मिलता है। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेब का सिरका

    पेशाब के दौरान होने वाली जलन की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना सुबह में एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पिएं। इससे पेट संबंधी विकारों में आराम मिलता है। साथ ही यूटीआई में आराम मिलता है।

    नींबू, शहद और पानी

    यूटीआई की समस्या को दूर करने में नींबू और शहद फायदेमंद होता है। इसमें आवश्यक पोषक तत्व विटामिन सी, फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि पाए जाते हैं। इसके सेवन से जलन में बहुत जल्द आराम मिलता है। इसके लिए रोजाना  सुबह में एक गिलास पानी में एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर पिएं।

    जौ पानी

    जौ में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर पाया जाता है। इसके अलावा, विटामिन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, ये सभी आवश्यक पोषक यूटीआई की समस्या को दूर करने में फायदेमंद होते हैं। इसके लिए रोजाना सुबह में जौ पानी पिएं। इसके अलावा, करौंदा के जूस का सेवन कर सकते हैं।  American College of Obstetrics and Gynecology की एक शोध के जरिए खुलासा हुआ है कि करौंदा में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो यूटीआई में फायदेमंद होते हैं।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।