Bra Myths vs Facts: क्या आप भी करते हैं ब्रा से जुड़े इन मिथकों पर यकीन, तो जानें इसकी सच्चाई
Bra Myths vs Facts महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए कई सारे प्रयास करती हैं। अपने मेकअप से लेकर अपने आउटफिट तक महिलाएं सभी का खास ख्याल रखती हैं। कपड़े उन्हें खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि अगर यह आरामदायक न हो तो परेशानी का सबब बन सकते हैं। ब्रा एक महिला के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि इसे लेकर आज भी लोगों में कई गलत धारणाएं हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Bra Myths vs Facts: एक महिला का कॉन्फिडेंस उसके कपड़ों से बढ़ता है। पुरुषों के मुकाबले उनकी बॉडी अलग होता है। साथ ही उन्हें शरीर को कवर करने के लिए भी बहुत तरह के कपड़ों की जरूरत होती है। बात जब कपड़ों की हो, तो हर महिला चाहती है कि वह अंदर और बाहर दोनों तरफ से आरामदायक महसूस करे। हालांकि, महिलाओं की लॉन्जरी (lingerie) को लेकर ऐसी कई गलत धारणाएं लोगों के मन में हैं, जिनसे सभी घिरे हुए हैं। आइए जानते हैं, लॉन्जरी से जुड़े इन मिथकों और इनकी सच्चाई के बारे में-
मिथकः लड़कियों को बहुत कम उम्र में ब्रा (Bra) नहीं पहननी चाहिए।
फैक्ट: लोगों में ये गलत धारणा है कि कम उम्र में ब्रा पहनने से ब्रेस्ट का विकास ठीक से नहीं होता या इनका आकार खराब हो सकता है। समय पर ब्रा पहनने से बॉडी पार्ट को आराम मिलने के साथ-साथ, ब्रेस्ट को लू होने से रोका जा सकता है, जो इसके विकास में भी सहायता करता है।
यह भी पढ़ें- ऑफिस के लिए तैयार होते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, बनेगा अच्छा इंप्रेशन
मिथकः पैड वाली पुश-अप ब्रा ब्रेस्ट को दबादेती है, जिससे बाद में वे सैगी हो सकते हैं।
फैक्ट: पुश-अप ब्रा का हमारी सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन हां ब्रा चुनते समय हमें उसके साइज पर ध्यान जरूर देने की जरूरत है। पुश-अप ब्रा को दूसरी ब्रा के साथ आसानी से पहनना जा सकता है।
मिथकः सोते वक्त ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है।
फैक्ट: अगर आप ब्रा पहनकर सोने में कंफर्टेबल फील करते हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों के लिए आपको अपने स्तनों का नियमित तौर पर सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन करना जरूरी है, ताकि आप ब्रेस्ट में किसी भी तरह के बदलाव और गांठ पर ध्यान दे सकें।
मिथकः पीरियड पैंटीज बहुत अनहाइजेनिक होती हैं।
फैक्ट: पीरियड पैंटीज में कई लेयर बनी होती हैं, उन्हें खास तौर पर इस तरह से बनाया गया होता है, ताकि वे गंदगी और बदूब को रोक सकें। इनसे किसी भी तरह के संक्रमण या रैसेज का खतरा बिल्कुल नहीं होता।
यह भी पढ़ें- पीरियड्स में होने वाले मूड स्विंग्स को मैनेज करने में ये टिप्स साबित हो सकते हैं मददगार
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।