Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने से पहले रोज पिएं दालचीनी वाला दूध, कमजोर हड्डियों में भर जाएगी जान; वेट लॉस भी होगा आसान

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 05:20 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि दालचीनी वाला दूध आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? यह न सिर्फ वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है बल्कि आपकी हड्डियों को भी मजबूत बना सकता है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि सोने से पहले दालचीनी वाला दूध पीने से आपके शरीर को क्या-क्या फायदे (Cinnamon Milk Benefits) मिल सकते हैं।

    Hero Image
    सोने से पहले रोजाना पिएंगे दालचीनी वाला दूध, तो सेहत को मिलेंगे 6 जबरदस्त फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Cinnamon Milk Benefits: दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन K और कैल्शियम जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं, दूध कैल्शियम और प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स है। जब इन दोनों को मिलाकर डाइट में शामिल किया जाता है, तो यह हमारे शरीर को कई फायदे पहुंचाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दालचीनी वाला दूध हड्डियों को मजबूत बनाता है, जो ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है, अपच और ऐंठन जैसी समस्याओं को दूर करता है। दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण इम्युनिटी को बढ़ाकर हमें कई बीमारियों से बचाते हैं। आइए जानें इससे होने वाले शानदार फायदों (Dalchini Wala Doodh Peene Ke Fayde) के बारे में।

    दालचीनी वाला दूध पीने के 6 फायदे

    नींद को बनाए बेहतर

    दालचीनी में मैग्नीशियम होता है, जो तनाव को कम करने और नींद को बेहतर बनाने में मदद करता है। दूध में मौजूद ट्रिप्टोफैन एक एमिनो एसिड है जो सेरोटोनिन का प्रोडक्शन बढ़ाता है, जो एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो नींद को कंट्रोल करता है। दोनों को मिलाकर पीने से आपको गहरी और सुकून भरी नींद आ सकती है।

    डाइजेशन को बूस्ट करे

    दालचीनी पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करने में मदद करती है, जिससे भोजन का पाचन बेहतर होता है। यह गैस, कब्ज और पेट फूलने जैसी समस्याओं से राहत दिला सकती है। दूध में मौजूद प्रोबायोटिक्स गट हेल्थ को बढ़ावा देते हैं।

    वेट लॉस में मददगार

    दालचीनी में मौजूद कुछ यौगिक ब्लड शुगर के स्तर को काबू करने में मदद करते हैं और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाते हैं। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन घटाने में मदद कर सकता है। इसलिए वेट लॉस कर रहे लोगों के लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन है।

    यह भी पढ़ें- महंगी पड़ सकती है Winter Flu के लक्षणों की अनदेखी, बचाव के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    इम्युनिटी बढ़ाए

    दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यह सर्दी, जुकाम और अन्य इन्फेक्शन्स से लड़ने में मदद कर सकता है।

    हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

    दालचीनी ब्लड प्रेशर को कम करने, बैड कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा दिलाने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद कर सकती है। यह दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद कर सकती है।

    हड्डियां होंगी मजबूत

    दालचीनी में कैल्शियम और अन्य मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में बड़ा रोल प्ले करते हैं। दूध में भी कैल्शियम अच्छी मात्रा में होता है। इन दोनों को मिलाकर पीने से बोन डेंसिटी बढ़ती है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। दालचीनी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द को कम करने में भी मदद करते हैं।

    कैसे बनाएं दालचीनी वाला दूध?

    • एक गिलास दूध को गरम करें।
    • इसमें आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं।
    • आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं।
    • इसे अच्छी तरह मिलाकर गर्म-गर्म पिएं।

    यह भी पढ़ें- सुबह खाली पेट खाएं मुट्ठीभर चना और गुड़, सेहत में दिखेंगे जबरदस्त सुधार

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।