Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chyawanprash Side Effects: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए च्यवनप्राश का सेवन, हो सकते हैं भारी नुकसान

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 03:14 PM (IST)

    आयुर्वेद हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद की कई औषधियां विभिन्न समस्याओं से हमे निजात दिलाती है। च्यवनप्राश भी ऐसी ही एक औषधी है जो हमारे लिए काफी लाभदायक है। लेकिन कुछ लोगों के लिए इसका सेवन हानिकारक भी हो सकता है।

    Hero Image
    इन लोगों के लिए हानिकारक है च्यवनप्राश का सेवन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Chyawanprash Side Effects: मौजूदा समय में हर कोई अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क और सजग हो चुका है। हमारी खराब जीवनशैली का असर अब हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। ऐसे में लोग लगातार कई तरीकों से खुद को सेहतमंद बनाने की कोशिश करते हैं। आयुर्वेद कई समय से हमारी सेहत का ध्यान रखता आ रहा है। आयुर्वेद हमारे स्वास्थ्य को कई मायनों में फायदा पहुंचाता है। आयुर्वेद की ऐसी ही एक औषधी बीते कई समय से हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा रही है। च्यवनप्राश का सेवन कई तरह से हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म तासीर होने की वजह से सर्दियों में इसका सेवन काफी उत्तम माना गया है। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि च्यवनप्राश का सेवन कई लोगों के लिए हानिकारक भी हो सकता है। दरअसल, कुछ बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए इसका सेवन नुकसानदेय हो सकता है। तो चलिए जानते हैं किन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है च्यवनप्राश का सेवन-

    डायबिटीज के मरीज

    डायबिटीज इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में इस बीमारी के दौरान च्यवनप्राश का सेवन आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। दरअसल, इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए ज्यादातर च्यवनप्राश में शक्कर मिलाई जाती है, जिसके सेवन से डायबिटीज के मरीजों के शरीर में शुगर लेवल बढ़ सकता है, जो उनके लिए हानिकारक हो सकता है।

    किडनी के मरीज

    तासीर में काफी गर्म होने की वजह से च्यवनप्राश को पचाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर किसी को किडनी से संबंधित कोई बीमारी है, तो आपको च्यवनप्राश के सेवन से बचना चाहिए।

    पेट के विकार

    जिन लोगों को अक्सर पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, उन्हें भी च्यवनप्राश खाने से बचना चाहिए। दरअसल,अपच या पेट की जुड़ी अन्य समस्या होने पर च्यवनप्राश का सेवन आपकी तकलीफ को और बढ़ा सकता है।

    ब्लड प्रेशर के मरीज

    च्यवनप्राश का सेवन ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी हानिकारक माना गया है। दरअसल, जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, ऐसे लोगों को च्यवनप्राश खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसकी गर्म तासीर आपको नुकसान पहुंचा सकती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik