Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल नहीं, म‍िट्टी में है बचपन का असली मजा; मैदान में खेलने से बच्‍चों को म‍िलते हैं 5 फायदे

    पहले जब मोबाइल नहीं होता था तो बच्‍चे शाम को दोस्‍तों के साथ बाहर खेलने जाते थे। आपने नोट‍िस क‍िया होगा क‍ि पहले के बच्‍चे शारीर‍िक और मानस‍िक रूप से मजबूत‍ हुआ करते थे। आज के समय में बच्‍चे मोबाइल पर ज्‍यादा समय ब‍िताते हैं। इससे उनका बचपन खोता हुआ नजर आ रहा है। हम आपको बाहर खेलने (outdoor play benefits) के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    बच्‍चों को बाहर जाकर जरूर खेलना चाह‍िए। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Outdoor Play Benefits: आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोगों को अपने ल‍िए तक समय नहीं म‍िल पा रहा है। लोग अपने पर‍िवार के ल‍िए भी टाइम नहीं न‍िकाल पा रहे हैं। ऐसे में बच्‍चों का भी व‍िकास ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। अमीरों के बच्‍चों की ज‍िम्‍मेदारी तो ज्‍यादातर दाई मां के हाथाें में हाेती है। वे बाहर खेलने की उम्र में मोबाइल (childhood without screens) पर समय देते हैं। लेक‍िन क्या आपको पता है कि बच्‍चे के शारीरिक, मानसिक और व्‍यक्तिगत रूप से विकास के लिए बाहर खेलना बेहद जरूरी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, खुले मैदान में खेलने से बच्‍चों का व‍िकास (kids playing outside) तेजी से होता है। इससे वे अंदर से मजबूत बनते हैं। उनका शरीर कई बीमार‍ियों से लड़ने में सक्षम होता है। आज हम आपको बहार खेलने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    तनाव करता है दूर

    शाम के समय बाहर खेलने से बच्‍चों के द‍िमाग का व‍िकास होता है। थकान भी दूर होती है। दरअसल खेलते समय हमारा दिमाग खुश रहने वाले हार्मोन (जैसे डोपामिन और एंडॉर्फिन) बनाता है, जिससे मूड अच्छा होता है और चिंता कम हो जाती है।

    सेहत बनती है मजबूत

    शारीरिक खेल जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन या दौड़ने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बच्‍चों के शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती हैं। मसल्‍स एक्टिव होते हैं। कुल म‍िलाकर बाहर खेलने से बच्‍चों की इम्‍युन‍िटी स्‍ट्राॅन्‍ग होती है। बच्‍चों को तो बाहर खेलना ही चाह‍िए लेक‍िन जब भी बड़ों को समय म‍िले, वे भी ऐसा कर सकते हैं। इससे उन्‍हें भी कई फायदे म‍िलेंगे।

    नींद आती है अच्छी

    अगर आपका बच्‍चा समय से न तो सो रहा है और न उठ रहा है तो आपको उसे बाहर खेलने के ल‍िए जरूर भेजना चाह‍िए। इससे समय पर उसे नींद भी आ जाएगी। सुबह वह टाइम पर उठ भी पाएगा। दरअसल खेलने से शरीर थकता है और दिमाग शांत होता है, जिससे रात को गहरी नींद आती है। शाम को थोड़ा खेलना ही बच्‍चों को कई बड़े फायदे दे सकता है।

    पढ़ाई में आता है फोकस

    बच्चों और स्टूडेंट्स के लिए शाम को खेलना तो बहुत जरूरी होता है। इससे उनकी एकाग्रता बढ़ती है। दिमाग भी तेज होता है और पढ़ाई में मन लगता है। कुल म‍िलाकर खेल उनके मानस‍िक व‍िकास के ल‍िए बेहद जरूरी होता है।

    नए दोस्‍त बनते हैं

    जब आपका बच्‍चा बाहर खेलने के ल‍िए जाता है तो इससे उसकी सोशल लाइफ बेहतर हो सकती है। आपके बच्‍चे के नए दोस्‍त बनते हैं। इससे उन्‍हें खुशी तो म‍िलती ही है, लेक‍िन वो कुछ न कुछ नया भी सीखते हैं। इससे उनका अकेलापन भी दूर हो सकता है। आत्‍मव‍िश्‍वास भी बढ़ता है।

    यह भी पढ़ें: Benefits of Playing: खेलेंगे-कूदेंगे तो बनेंगे स्वस्थ, जानें क्यों बच्चों को बाहर खेलने भेजना है जरूरी

    यह भी पढ़ें: चंद दिनों में अंदर धंस जाएगी बाहर निकली हुई तोंद, बस रोजाना पीना शुरू कर दें इन 3 चीजों का जूस