Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ रोज चबा लें 2 इलायची, सेहत की 5 परेशानियां हो जाएंगी दूर

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:08 PM (IST)

    इलायची सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं है बल्कि सेहत का लाजवाब खजाना है। अगर आप रोज रात को सोने से पहले दो इलायची गुनगुने पानी के साथ चबाकर खाएंगे तो सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। यह न सिर्फ डाइजेशन को मजबूत बनाएगी बल्कि शरीर को अंदर से डिटॉक्स भी करेगी। आइए जानते हैं इलायची के 5 गजब फायदे (Cardamom Benefits)।

    Hero Image
    Cardamom Benefits: सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ इलायची खाने के फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Cardamom Benefits: क्या आप अक्सर पेट की गड़बड़, खराब नींद, मुंह की बदबू या वजन बढ़ने जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं? अगर हां, तो आपको अपनी रात की आदतों में एक छोटा-सा बदलाव करने की जरूरत है। आयुर्वेद में इलायची को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले दो इलायची चबाकर गुनगुने पानी के साथ पी लें (Cardamom with Lukewarm Water), तो आपके शरीर में कई पॉजिटिव चेंज देखने को मिल सकते हैं। यह नुस्खा न सिर्फ आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करेगा, बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म को भी तेज करेगा, जिससे वजन कम करने में मदद मिलेगी। आइए, जानते हैं कि रोजाना इलायची खाने से आपको कौन-कौन से फायदे (Health Benefits of Cardamom) मिल सकते हैं।

    पेट की परेशानियां होंगी दूर

    अगर आपको बार-बार गैस, अपच या एसिडिटी की शिकायत रहती है, तो इलायची आपके लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इलायची पेट में बनने वाले गैस को कम करती है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल्स आपके पेट को शांत रखते हैं और सूजन की समस्या से राहत दिलाते हैं।

    मुंह की बदबू से मिलेगा छुटकारा

    क्या आपको बार-बार सांसों की दुर्गंध की वजह से शर्मिंदगी महसूस होती है? इलायची का नियमित सेवन आपके मुंह की बदबू को दूर कर सकता है। इसमें मौजूद नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह में बैक्टीरिया के विकास को रोकते हैं, जिससे सांसें ताजा और महकदार रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- पैरों को मजबूत बनाने के साथ ही जोड़ों का दर्द भी दूर करेंगे ये सुपरफूड्स, आज ही करें डाइट में शामिल

    आएगी सुकून भरी नींद

    अगर आपको अनिद्रा की समस्या है या रात को बार-बार नींद खुल जाती है, तो इलायची आपकी मदद कर सकती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम शरीर को रिलैक्स करने में मदद करते हैं, जिससे मस्तिष्क शांत रहता है और गहरी नींद आती है।

    वजन घटाने में मिलेगी मदद

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में वजन बढ़ना एक आम समस्या बन गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलायची आपके मेटाबॉलिज्म को तेज कर सकती है? यह शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में मदद करती है और भूख को नियंत्रित करती है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है।

    इम्युनिटी होगी मजबूत

    आजकल बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण की वजह से इम्युनिटी कमजोर होना एक आम समस्या बन गई है। लेकिन इलायची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और जरूरी पोषक तत्व आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। यह शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से बचाने में मददगार होती है, जिससे आप सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचे रहते हैं।

    कैसे करें इलायची को डाइट में शामिल?

    इस घरेलू नुस्खे का फायदा उठाने के लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले ये स्टेप्स फॉलो करें-

    • 2 इलायची लें और उन्हें अच्छी तरह चबा लें।
    • इसके बाद एक गिलास गुनगुना पानी पिएं।
    • इस आदत को रोजाना अपनाएं, यकीन मानिए कुछ ही दिनों में आपको फर्क खुद महसूस होने लगेगा।

    यह भी पढ़ें- क्या होगा अगर रोज जरूरत से ज्यादा नमक खाएंगे आप? डरा देंगे शरीर में होने वाले 6 बदलाव

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner