Chaulai Benefits: कोलेस्ट्रॉल और वजन कम करने के साथ, डायबिटीज में भी बेहद फायदेमंद है चौलाई का सेवन
Chaulai Benefits हरी सब्जियों में शामिल चौलाई सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद सब्जियों में से एक है। इसके सेवन से आप सेहत ही नहीं स्किन और बालों से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Chaulai Benefits: चौलाई को राजगिरा और रामदाने के नाम से भी जाना जाता है। चौलाई के पत्तों में विटामिन ए, प्रोटीन और खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके सेवन से आप कोलेस्ट्रॉल, बीपी और बढ़ते वजन को भी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा और किन समस्याओं में फायदेमंद है चौलाई का सेवन, आइए जानते हैं यहां।
वजन करता है कम
जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें तो जरूर अपनी डाइट में चौलाई का सेवन करना चाहिए। चौलाई शरीर में उस हार्मोन को रिलीज करता है जिससे लंबे समय पर पेट भरा होने का एहसास होता है।
कोलेस्ट्रॉल कम करने में प्रभावी
चौलाई के बीजों में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है। इसके अलावा चौलाई में अच्छी-खासी मात्रा में फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी होते हैं। जिससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।
डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद
चौलाई, इंसुलिन के स्तर को कम करता है और भूख को कंट्रोल में रखता है। तो अगर आप डायबिटीज पेशेंट हैं, तो चौलाई खाना आपके लिेए फायदेमंद साबित होगा।
आंखें रहती हैं स्वस्थ
आंखों को हेल्दी बनाए रखने में विटामिन a और c की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है और चौलाई में विटामिन A भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। तो इसके सेवन से आप लंबे समय तक अपनी आंखों को हेल्दी बनाए रख सकते हैं।
बालों के लिए लाभदायक
चौलाई में मौजूद लाइसिन और अमीनो एसिड ये दोनों ही बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी हैं। इसके सेवन से काफी हद तक बालों का झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है।
दांत दर्द में उपयोगी
दांतों की समस्या में भी चौलाई साग खाने से फायदे होते हैं। दांत दर्द के अलावा आप मुंह के छालों में भी इससे दूर कर सकते हैं। चौलाई को पानी में उबाल कर उस से कुल्ला करें। काफी आराम मिलता है।
स्किन प्रॉब्लम्स होती है दूर
कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स में भी चौलाई का सेवन फायदेमंद साबित होता है। दाद और खुजली होने पर चौलाई को को पीसकर उस जगह पर लगाने पर यह समस्या जल्दी ठीक होती है।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।