Can Dettol Kill Coronavirus?: क्या डेटॉल के इस्तेमाल से ख़त्म हो सकता है कोरोना वायरस? कंपनी ने दी सफाई
Can Dettol Kill Coronavirus? असल में पिछले दिनों ब्रिटेन में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि डेटॉल के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Can Dettol Kill Coronavirus?: एक तरफ जहां सभी किटाणुओं से दूर रहने के लिए अपने हाथों को लगातार किसी न किसी सोप से साफ रखने की कोशिश में लगे हैं। वहीं, डेटॉल के निर्माता, रेकिट बेंकिज़र ने साफ किया कि डेटॉल नोवेल कोरोनावायरस 2019 को नहीं मार सकता। कंपनी ने कहा कि डिटॉल की बोतल में साफ तौर पर लिखा है कि ये कोल्ड वायरस को मार सकती है, लेकिन नोवेल कोरोनावायरस को नहीं।
असल में, पिछले दिनों ब्रिटेन में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि डेटॉल के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। डेटॉल की गिनती लिक्विड सोप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में की जाती है, लेकिन जैसे ही ये अफवाह फैली डेटॉल को इस पर सफाई देनी पड़ी। कंपनी ने कहा कि उसके लिक्विड सोप के इस्तेमाल से ख़तरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) से नहीं बचा जा सकता।
ऐसे फैली अफवाह
ब्रिटेन की बेवसाइट 'द सन' के मुताबिक, वहां के कुछ स्टोर में डेटॉल के ऐसे डब्बे देखे गए जिस पर एक अलग से लेबल लगा था। इस पर कई और बीमारियों के साथ कोरोना वायरस का नाम लिखा था। इस लेबल के ज़रिये ये दावा किया गया कि डेटॉल के इस्तेमाल से कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है। लोगों ने डेटॉल के डब्बों को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। कुछ डब्बों के लेबल पर नीचे मैन्युफैक्चरिंग डेट पर साल 2019 की तारीख थी। लोग सोशल मीडिया पर इस बात से हैरान थे कि आखिर कंपनी को इस वायरस के बारे में पहले कैसे पता चल गया, जबकि इस बीमारी की गिरफ्त में लोग जनवरी में आने शुरू हुए।
This kills #Coronavirus ..how did they know about it in 2019?? pic.twitter.com/L4IGho0ApJ
— Johnny M 🇦🇺 (@johnnymerheb) February 1, 2020
कंपनी ने दी सफाई
डेटॉल को रेकिट बेंकिज़ेर नाम की कंपनी बनाती है। कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि नए वायरस (कोरोना वायरस) के बारे में कंपनी को पता नहीं है और इसकी कोई टेस्टिंग फिलहाल नहीं हुई है।
आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है और अब तक सैकड़ों लोगों की इससे जान जा चुकी है। मौत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस से पूरी दुनिया डरी हुई है। वहीं, डॉक्टर और वैज्ञानिक इसका इलाज ढूंढ़ने में लगे हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।