Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एक बार के बाद दोबारा भी हो सकता है डेंगू? यहां है जवाब

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Wed, 16 Sep 2020 02:06 PM (IST)

    Dengue Fever आपके मन भी सवाल आता होगा कि आखिर एक बार डेंगू होने के बाद दोबारा होने की संभावना होता है? आज जान लें इसका जवाब...

    क्या एक बार के बाद दोबारा भी हो सकता है डेंगू? यहां है जवाब

    नई दिल्ली, जेएनएन। डेंगू के लक्षण और इसकी रोकथाम के बारे में तो आप बहुत कुछ पढ़ चुके होंगे। लेकिन, कई लोगों का मानना है कि एक बार डेंगू होने के बाद जीवन में कभी भी इंसान को डेंगू नहीं होता है। इससे मरीज ठीक होने के बाद आगे के लिए संतुष्ट हो जाता है, जो कि गलत है। एक बार ठीक होने के बाद भी मरीज को इसका ध्यान रखना चाहिए ताकि आगे कोई दिक्कत नहीं हो। ऐसे में सवाल उठता है कि इस बात में कितनी सच्चाई है कि डेंगू दोबारा होता है या नहीं होता। जानते हैं क्या है इस सवाल का सही जवाब

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दोबारा होता है डेंगू

    बता दें कि डेंगू एक वायरस की वजह से होने वाला रोग है और यह डेंगू वायरस की चार प्रजातियों में से किसी एक से होता है। जब रोगी डेंगू बुखार से ठीक हो जाता है तब मरीज को सम्बंधित डेंगू वायरस से लम्बे समय के लिए प्रतिरोधक क्षमता मिल जाती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उसे दोबारा कभी भी डेंगू नहीं होगा। डेंगू चार किस्म का होता है और हर किसी की जीवन में चार बार डेंगू हो सकता है। वहीं कई बार डेंगू होने के लंबे समय भी ऐसा वापस हो सकता है।

    दरअसल यह तीन अन्य डेंगू वायरस की वजह से डेंगू होने की संभावना जिंदा रहती है और दोबारा भी डेंगू हो सकता है। डेंगू की कोई खास दवा नहीं है, इसलिए डेंगू से बचने के लिए सावधानी रखना आवश्यक है। आप डेंगू से सावधानी रखकर भी आसानी से डेंगू से बच सकते हैं। जानते हैं कि किस तरह की सावधानियां रखनी आवश्यक है..

    - एक बार डेंगू होने के बाद शरीर काफी कमजोर हो जाता है, ऐसे में डाइट का विशेष ध्यान रखें।

    - समय-समय पर चेक अप करवाते रहें।

    - वहीं मच्छर से हमेशा बचने की कोशिश करें।

    - डेंगू की बीमारी का इलाज इससे जुड़े लक्षणों को कम करके ही किया जाता है। ऐसे में लक्षणों को कम करने के लिए डॉक्टरी परामर्श लें।

    - डेंगू के दौरान बुखार के लिए बाज़ार में मिलने वाली पैरासिटामॉल ही लें, किसी भी अन्य दवा का सेवन बिना डॉक्टरी सलाह लिए न करें।