Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cholesterol: क्या कैफीन की वजह से बढ़ सकता है कॉलेस्ट्रॉल लेवल! जानें दिन में कितनी कॉफी पीना है सुरक्षित

    कॉलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में अहम भूमिकाएं निभाता है। लेकिन शरीर में इसकी अधिक मात्रा हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकती है। लेकिन क्या कैफीन की वजह से भी शरीर में कॉलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ सकता है? चलिए जानते हैं।

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 12:35 PM (IST)
    Hero Image
    क्या कैफीन की वजह से बढ़ता है शरीर में कॉलेस्ट्रॉल लेवल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Cholesterol: इन दिनों हमारी जीवनशैली में लगातार हो रहे बदलावों की वजह से हमारी सेहत भी लगातार प्रभावित हो रही है। काम के बढ़ते बोझ और तनाव की वजह से आजकल चाय-कॉफी हमारी रूटीन का हिस्सा बन चुकी है। हम में से कई लोग दिन कई बार कॉफी, चाय, कोको और कोला जैसे पेय पदार्थों का सेवन करते हैं। लेकिन यह तो हम सभी जानते हैं कि चाय या कॉफी में मौजूद कैफीन कई बार हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। यही वजह है कि डायबिटीज के मरीजों को चाय या कॉफी न पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन चाय या कॉफी का कॉलेस्ट्रॉल पर क्या असर पड़ता है, इसे लेकर अब भी लोगों में असमंजस की स्थिति देखने को मिलती है। तो चलिए जानते हैं कैफीन का कॉलेस्ट्रॉल पर क्या असर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलेस्ट्रॉल क्या है

    कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर की कोशिकाओं में पाया जाने वाला वैक्स जैसा एक पदार्थ है। यह हमारे शरीर में एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोन, विटामिन डी आदि के लिए उत्पादन के लिए जरूरी है। साथ ही यह भोजन को पचाने में भी मदद करता है। अंडे की जर्दी, मांस और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों में कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है। वैसे तो कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए बुरा नहीं है, लेकिन जब हम फैट का अधिक सेवन करते हैं, खासतौर पर ट्रांस फैट का, तो यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

    क्या कैफीन से बढ़ता है कॉलेस्ट्रॉल

    वहीं, बात करें कैफीन की, तो यह सीधे शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नहीं बढ़ाता है, बल्कि यह अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालता है, जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल की वृद्धि में योगदान दे सकता है। आसान भाषा में समझे तो कैफीन तनाव पैदा कर सकता है, जिससे कोर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है। इसके अलावा कैफीन भी इंसुलिन स्तर में वृद्धि का कारण बन सकता है, जो एलडीएल (खराब) कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने और एचडीएल (अच्छे) कोलेस्ट्रॉल के कम करने में योगदान कर सकता है।

    कॉफी ज्यादा हानिकारक

    कई अध्ययनों ने यह सामने आया है कि कॉफी में मौजूद कुछ तत्व शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। कॉफी में पाया जाने वाला डाइटरपेनस (Diterpenes) नामक तत्व शरीर में उन तत्वों को बनने से रोकता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को ब्रेकडाउन करने का काम करते हैं। इसकी वजह से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है। अनफिल्टर्ड कॉफी और फ्रेंच प्रेस कॉफी कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकते हैं, जबकि इंस्टेंट कॉफी और फिल्टर कॉफि से कोलेस्ट्रॉल के प्रभावित होने की संभावना कम होती है।

    कैफीन का कितना सेवन सुरक्षित

    एक रिसर्च में यह पाया गया है कि फ्रेंच प्रेस ब्रूइंग विधि से लगातार चार हफ्ते दिन में 5 कप कॉफी पीने से ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल 6 से 8 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। इसलिए, एक दिन में 1-2 कप कॉफी पीने सेहत के लिए हानिकारक नहीं है, लेकिन इससे अधिक कॉफी का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik