Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना 5 बटन मशरूम खाने से कैंसर-हार्ट डि‍जीज का खतरा हाेगा कम, र‍िसर्च में हुआ खुलासा

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 10:55 AM (IST)

    अमेरिका के पेन स्टेट सेंटर फॉर प्लांट एंड मशरूम प्रोडक्ट्स फॉर हेल्थ ने मशरूम पर एक र‍िसर्च की है। शोध में पाया क‍ि मशरूम कैंसर हार्ट ड‍िजीज और डिमेंशिया जैसी बीमार‍ियों से हमारा बचाव करता है। अगर रोजाना अपनी डाइट में पांच मशरूम (Benefits of Eating 5 Mushrooms Daily) को शाम‍िल क‍र ल‍िया जाए तो आपको इसके ढेरों फायदे म‍िल सकते हैं।

    Hero Image
    कैंसर और दि‍ल की बीमारी से बचाव करने में मददगार है मशरूम। (Image Credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। भारत में पाए जाने वाले खाद्य पदार्थ हमारे शरीर को कहीं न कहीं से फायदा जरूर पहुंचाते हैं। आमतौर पर आपने फलों और हरी पत्‍तेदार सब्‍ज‍ियों के बारे में ही सुना होगा क‍ि वे कैंसर से बचाव करते हैं। हार्ट को हेल्‍दी रखने में मदद करते हैं। कुल म‍िलाकर कई बीमार‍ियों का खात्‍मा करने में सक्षम होते हैं। लेक‍िन आज हम आपको मशरूम के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप रोजाना अपनी डाइट में 5 बटन मशरूम (Benefits of Eating 5 Mushrooms Daily) को शाम‍िल करते हैं तो हार्ट डि‍जीज और कैंसर के खतरे को कई हद तक कम कर सकते हैं। ऐसा हम नहीं, अमेरिका के पेन स्टेट सेंटर फॉर प्लांट एंड मशरूम प्रोडक्ट्स फॉर हेल्थ की र‍िसर्च कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में मशरूम पर हुए र‍िसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया कि रोजाना सिर्फ पांच छोटे मशरूम खाने से दिल की बीमारी, कैंसर और डिमेंशिया से लड़ने में मदद मिल सकती है। दरअसल मशरूम में एंटीऑक्सीडेंट्स एर्गो लियोन और ग्लूटाथियोन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये शरीर में होने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं।

    शोध में इस बात का हुआ खुलासा

    पेन स्टेट सेंटर फॉर प्लांट एंड मशरूम प्रोडक्ट्स फॉर हेल्थ के डायरेक्टर प्रोफेसर रॉबर्ट बीलमैन ने बताया कि शोध में यह बात सामने आई है क‍ि मशरूम में दो एंटीऑक्सीडेंट- एरगोथायोनीन और ग्लूटाथायोन भरूपर मात्रा में पाए जाते हैं। जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया और अन्य बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। मशरूम में मौजूद पोषक तत्व की शरीर की रक्षा करते हैं। 1400 तर‍ह के मशरूम होते हैं। हालांक‍ि सभी खाए नहीं जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: स्वाद ही नहीं, सेहत के लिहाज से भी लाजवाब होता है मशरूम, Immunity बढ़ाने से लेकर वेट लॉस तक में है फायदेमंद

    बटन मशरूम खाने के फायदे

    खाने के ल‍िहाज से बटन मशरूम सबसे अच्‍छा माना गया है। ये हर जगह आसानी से उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा मशरूम प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन से भरपूर होता है। इनमें कैलोरी भी बेहद कम मात्रा में पाई जाती है। यही वजह है क‍ि डायब‍िटीज के मरीजों को इसे अपनी डाइट में शामि‍ल करने की सलाह दी जाती है। वहीं वजन घटाने वालों के ल‍िए भी ये काम आ सकता है। मशरूम को पकाकर खाने में भी इनमें प्रोटीन की मात्रा बनी रहती है। बटन मशरूम विटामिन B- कॉम्प्लेक्स, विटामिन D, और पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों का अच्छा स्रोत होते हैं।

    मशरूम के अन्‍य फायदे

    • वजन घटाने में मददगार।
    • ब्लड प्रेशर कम करने में भी सहायक।
    • तनाव और एंजाइटी से द‍िलाए राहत।
    • कोलेस्ट्रॉल कम करने में कारगर।
    • गट हेल्थ के लिए भी बेहद लाभकारी।

    यह भी पढ़ें: ये हैं सिर और गर्दन के प्रमुख Cancer, बचाव के लिए लाइफस्‍टाइल में करें बदलाव, पास भी नहीं भटकेगी बीमारी

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner