Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्वचा रोग और खून को साफ करने के लिए यूनानी चिकित्सा पद्धति के फायदे

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 05 Oct 2020 03:59 PM (IST)

    इस पद्धति को बढ़ावा देने में Hamdard कंपनी ने शुरुआत से ही बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यूनानी चिकित्सा पद्धति का इस्तेमाल करके इन्होंने कई तरह के नेचुरल प्रोडक्ट बनाए हैं। Safi सिरप उनमें से एक है।

    Hamdard कंपनी ने शुरुआत से ही बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    भारत विविधताओं का देश है। यह देश न केवल भौगोलिक, जलवायु, सांस्कृतिक और भाषायी दृष्टि से भिन्न है, बल्कि यहां की चिकित्सा पद्धति में भी विविधता दिखाई देती है। इस देश में आप एक तरफ एलोपैथी देखते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। आयुर्वेद भारत में सबसे प्रसिद्ध पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में से एक है। वहीं बात करें यूनानी चिकित्सा पद्धति की, तो यह भारत की पारंपरिक पद्धति है। इस पद्धति को बढ़ावा देने में Hamdard कंपनी ने शुरुआत से ही बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यूनानी चिकित्सा पद्धति का इस्तेमाल करके इन्होंने कई तरह के नेचुरल प्रोडक्ट बनाए हैं। Safi सिरप उनमें से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है यूनानी चिकित्सा पद्धति के फायदे

    यह पद्धति इलाज के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाती है और आमतौर पर हर्बल दवाओं, आहार संबंधी सलाह और नियमित उपचार का उपयोग करती है। अस्थमा और जोड़ों के दर्द जैसी बीमारियों को ठीक करने में यूनानी दवाओं का रिकॉर्ड बेहद कारगर रहा है। कुछ अध्ययनों से यह भी पता चलता है कि त्वचा के लिए यूनानी दवाएं गंभीर चिकित्सा स्थितियों जैसे कि सोरायसिस और ल्यूकेमिया को एक हद तक ठीक कर सकती हैं। इसके अलावा यह हृदय संबंधी समस्याओं, पेट की बीमरियों और मानसिक रोगों के लिए भी काफी मददगार रहा है।

    यूनानी चिकित्सा पद्धति में फूल और हर्बल अर्क का काफी इस्तेमाल किया जाता है। यह शरीर के घाव को तेजी से भरता है। इसके अर्क की प्राकृतिक सुगंध नसों को शांत और रिलैक्स करने में मदद करती है। चिकित्सकों की माने तो यूनानी दवाएं विशेष रूप से हमारी त्वचा और बालों को सूट करती हैं, क्योंकि इसके इंग्रीडियंट्स से कोई साइड इफेक्ट नहीं है। प्राकृतिक उत्पाद विषाक्त पदार्थों को आसानी से बाहर निकालने के लिए त्वचा की क्षमता को बढ़ावा देती हैं।

    यूनानी चिकित्सा पद्धति से बना Safi सिरप के फायदे

    लोग Hamdard के Safi सिरप का इस्तेमाल सालों से कर रहे हैं। यह एक नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर सिरप है। यह 28 आवश्यक हर्बल अर्क का अनूठा मिश्रण है तथा खून, पेट और स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसके इंग्रीडियंट्स में रेवन्द चीनी, चिरायता, तुलसी और नीम जैसे हर्बल मौजूद हैं, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर है। आज भी घर के बड़े-बुजुर्ग इस सिरप को पीने की सलाह देते हैं।

    रक्त शोधन प्रक्रिया (Blood Purification Process) शरीर के pH वैल्यू, जल संतुलन और तापमान को सही रखने में मदद करती है। रक्त की सफाई फेफड़ों और शरीर के बाकी हिस्सों के लिए भी महत्वपूर्ण है। रक्त दो गैसों ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन का कार्य करता है। ऑक्सीजन रक्त के जरिए फेफड़ों में प्रवेश करता है और कार्बन डाइऑक्साइड रक्त के जरिए फेफड़ों से बाहर निकलता है। Safi को मुख्य रूप से रक्त शोधन के रूप में जाना जाता है। यह सिरप शरीर से न केवल विषैले पदार्थ को बाहर निकालता है, बल्कि खून को साफ करके ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक करता है। जब आपका खून साफ होगा तो आपका फेफड़ा भी ठीक रहेगा और शरीर के बाकी अंग भी स्वस्थ रहेंगे।

    Safi उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है, जो त्वचा रोग से परेशान रहते हैं जैसे फुंसी, मुंहासे, खारिश आदि। इसमें मौजूद सना, नीम, चिरायता और तुलसी जैसे हर्बल न केवल त्वचा के रोग को दूर करते हैं, बल्कि चेहरे पर चमक लाने में भी मदद करते हैं। इन सबके अलावा Safi सिरप पेट को स्वस्थ करने के लिए भी जाना जाता है। इसमें मौजूद सना और दूसरे हर्बल पाचन संबंधित समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।

    यूनानी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति की जड़ भारत में लंबे समय से है और यह देश के बड़े हिस्से, दक्षिण एशियाई देशों, अफ्रीकी और अरब देशों आदि में प्रचलित है। हाल के वर्षों में यूनानी हर्बल दवाओं की मांग वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है, क्योंकि लोगों ने इसके गुण और सुरक्षा पर भरोसा दिखाया है। Hamdard का Safi इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इस भरोसेमंद सिरप को खरीदने के लिए क्लिक करें।

    Note - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है