Onion Oil Benefits: लंबे और घने बालों के लिए आजमाएं प्याज का तेल, जानें इसके कई फायदे
Onion Oil Benefitsप्याज के तेल को बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। प्याज आपके बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल जैसे कई गुण हैं जो बालों को टूटने से बचाते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Onion Oil Benefits: लंबे घने बाल किसे पसंद नहीं होते हर कोई चाहता है कि उसके बाल मजबूत हो जाएं। गर्मियों के मौसम में बालों का झड़ना, पतला होना, डैंड्रफ होना आदि समस्याएं आम हैं। ऐसे में प्याज के तेल को बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। प्याज में सल्फर, विटामिन-सी, फोलेट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
प्याज आपके बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है। प्याज का तेल न सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ को बड़ाता है बल्कि उन्हें गिरने से भी बचाता है। अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान है तो प्याज के तेल का इस्तेमाल कर सकते है।
बालों को सफेद होने से रोके
प्याज के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को रोकते हैं। वहीं प्याज के एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को जल्दी सफेद होने से भी बचा सकते हैं।
रूखे बालों को नमी देता है
प्याज का तेल रूखे बालों को नमी देता है। ये बालों को स्ट्रांग और मुलायम बनाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों की चमक बढ़ सकती है। स्कैल्प के ऑयली होने पर इसका कम इस्तेमाल करें।
बालों को चमकदार बनाता है
प्याज का तेल का बालों पर कंडीशनिंग जैसा प्रभाव पड़ता है। इसे शैंपू करने से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है।
डैंड्रफ से छुटकारा
प्याज का तेल डैंड्रफ के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह आपके स्कैल्प को साफ करता है। जिससे डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
बालों को बढ़ाता है
प्याज के तेल में सल्फर मौजूद होता है जो बालों का विकास करता है। इसके अलावा जिन लोगों के बाल पतले हैं वे प्याज के तेल के उपयोग से पतले बालों को घना कर सकते हैं।
घर पर कैसे बनाएं प्याज का तेल
प्याज का तेल बनाने के लिए जरूरी है कि प्याज को मिक्सर में ब्लेंड करें। इसके बाद पैन में नारियल तेल डाल दें और पेस्ट को मिक्स कर दें। फिर इसमें उबाल आने दें और बाद में गैस को बंद कर दें। जैसे ही मिश्रण से तेल अगल होने लग जाए उसे मिक्स करे दें। फिर ठंडा होने के बाद छान लें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।