Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसकैरेज या एमटीपी के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी की तैयारी शुरू करने से पहले कुछ खास बातों का रखें ध्यान

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 08:49 AM (IST)

    मिसकैरेज के बाद एक बार फिर से मां बनने की सोच रही हैं तो बिना डॉक्टर के सलाह के आगे न बढ़ें क्योंकि फिर से ऐसा कुछ हो सकता है। प्रॉपर गाइडेंस और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

    Hero Image
    प्रेग्नेंट महिला का चेकअप करती हुई डॉक्टर

    मिसकैरेज या एमटीपी के बाद ज्यादातर दंपती के मन में यह सवाल रहता है कि दूसरी प्रेग्नेंसी की तैयारी के लिए सही वक्त कब होता है और इसमें किस तरह के कॉम्प्लीकेशंस हो सकते हैं। तो आपको बताना चाहेंगे कि मिसकैरेज और दूसरी प्रेग्नेंसी में कम से कम तीन या चार महीने का गैप रखने की सलाह डॉक्टर्स देते हैं। अच्छा तो यही होता है कि तीन महीने बाद जब पीरियड्स नॉर्मल हो जाए तभी दूसरी बार कंसीव करने का प्लान करना सही वक्त है, साथ ही साथ कुछ और बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है, जिसके बारे में जान लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में प्लान करने से पहले हसबैंड-वाइफ दोनों को केस हिस्ट्री के साथ किसी महिला चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए, जिससे पिछले मिसकैरज की वजहों का विश्लेषण करके इस बार उस तरह के खतरों को कैसे रोका जा सकता है वो गाइड कर सकें।

    - किसी एक के लिए नहीं बल्कि पति-पत्नी दोनों के ही लिए स्पर्म और एग की क्वॉलिटी की जांच जरूरी है क्योंकि इनकी खराब क्वॉलिटी मिसकैरेज की सबसे बड़ी वजह होती है।

    - दोनों में से कोई एक को भी एल्कोहॉल या सिगरेट का सेवन करता है तो अभी से इसे छोड़ दें क्योंकि ये चीजें मिसकैरेज की संभावनाओं को कई गुना बढा देती हैं।

    - कंसीव करने से पहले पति-पत्नी दोनों को थेलेसीमिया, एचआइवी, सीबीसी, आरएच फैक्टर, ब्लड शुगर, हेपेटाइटिस और थायरॉयड की जांच जरूर करवाना चाहिए।

    - कई सारी रिसर्च में ये प्रमाणित हो चुका है कि पपीते के बीज में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो मिसकैरेज के खतरे को बढ़ा देते हैं। इसलिए पपीते का सेवन न करें।

    - जंक फूड का सेवन बिलकुल न करें खासतौर से चाइनीज़ फूड्स क्योंकि उसका स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें अजीनोमोटो मिलाया जाता है, जो बच्चे के मस्तिष्क के लिए नुकसानदेह होता है और इसकी वजह से मिसकैरेज का भी खतरा बढ़ जाता है।

    - जब प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट आए तो बिना देर किए अपनी स्त्री रोग विशेषज्ञ को बताएं और उसके द्वारा दिए गए सुझावों का पालन भी करें। 

    (पुष्पावती सिंघानिया रिसर्च इंस्टीट्यूट की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बीर बाला राय से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- freepik