Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादी और त्योहार के सीज़न में मिठाईयां खाने से पहले जरा जान लें इनमें मौजूद कैलोरी के बारे में

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jan 2022 09:50 AM (IST)

    मिठाईयां देखकर मुंह में पानी आ जाता है। गाजर का हलवा हो या काजू कतली। लेकिन अगर आप मीठा खाकर भी हेल्दी बने रहना चाहते हैं तो जान लें कि कौन सी मिठाई इसमें से है आपके लिए बेस्ट।

    Hero Image
    प्लेट में सर्व की गई अलग-अलग तरह की मिठाइयां

    मीठे से पूरी तरह परहेज ज्यादातर लोगों के लिए मुमकिन नहीं हो पाता। कोई पर्व हो, पूजा-पाठ हो या फिर कोई भी उत्सव-समारोह बिना मिष्ठान के पूरा नहीं हो पाते हैं। सो लाख बचने की कोशिश करें लेकिन आखिर में मिठाई खानी ही पड़ती है। मिठाई को मुंह में भरने से पहले जान लें कि आप किस मिठाई को खाने से कम बीमार पड़ते हैं और किसे दूर से देखकर ही काम चलाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. गुलाब जामुन

    145 कैलोरी प्रति पीस

    चेरी-बैरी कलर वाली और गरमा-गरम गुलाब जामुन बस मुंह में पानी ही ले आता है, लेकिन इसे खाने का मतलब खूब सारी कैलोरीज बढ़ाना है। यह मैदे से बनता है और इसे डीप फ्राई भी किया जाता है। चाशनी की वजह से चीनी भी ज्यादा होती है। ऐसे में मैदा, चीनी और डीप फ्राई तीनों ही नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ें हैं। मधुमेह रोगियों को गुलाब जामुन से दूर रहना चाहिए।

    2. रसगुल्ला

    125 कैलोरी प्रति पीस

    यह छेना से बनता है इसलिए इसमें प्रोटीन होता है। यह फ्राइड नहीं होता है। इसमें मीठे का अमाउंट भी ज्यादा नहीं होता औऱ रस निचोड़ कर उसे भी कम कर सकते हैं। इसे एंजॉय कर सकते हैं।

    3. बर्फी, काजू कतली

    50-60 कैलोरी प्रति पीस

    दूध से बनती है, लेकिन खोया और चीनी ज्यादा होने की वजह से कैलोरीज काफी ज्यादा होती है। काजू की बर्फी भी टेस्ट में बढ़िया होती है, लेकिन सेहत के लिए अच्छी नहीं।

    4. लड्डू-डोडा

    300-400 कैलोरी प्रति पीस

    मोतीचूर के लड्डू डीप फ्राइड होते हैं, जबकि बाकी लड्डुओं में घी और ड्राई फ्रूट्स काफी ज्यादा होते हैं। चीनी भी काफी ज्यादा होती है। डोडा के एक पीस में 450 तक कैलोरी होती है, तो बेहतर है कि आप इनसे बचें।

    5. बेसन लड्डू- घिया की बर्फी

    60-80 कैलोरी प्रति पीस

    बिना ड्राईफ्रूट्स वाले बेसन लड्डुओं में कैलोरी ज्यादा नहीं होती। कम चीनी वाली नारियल बर्फी या लड्डू खाए जा सकते हैं। हालांकि कोलेस्ट्रॉल या बीपी के मरीजों को इन्हें नहीं खाना चाहिए। गाजर की बर्फी या लड्डू भी अच्छा ऑप्शन है। आप घिया की बर्फी भी आराम से खा सकते हैं।

    Pic credit- freepik