Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर दिन में नहीं पूरा कर पा रहे हैं पानी का डोज, तो रात में कर लें ये काम नहीं होगा डिहाइड्रेशन

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:12 AM (IST)

    कई लोग व्यस्तता के कारण या कई बार सादा पानी पीने की ऊब की वजह से दिनभर में पानी की तय मात्रा नहीं लेते। आमतौर पर दिनभर में पुरुषों को 3.7 लीटर और महिलाओं को 2.7 लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन पानी का कोटा पूरा न कर पाना आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

    Hero Image
    डिहाइड्रेशन से बचने के आसान उपाय (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बरसात का मौसम भले ही आ गया है, इसकी गर्मी और उमस अभी भी परेशानी बनी हुई है। ऐसे में पानी की कमी या उमस की वजह से ज्यादा पसीना निकलने से डिहाइड्रेशन की शिकायत हो जाती है। ऐसे में अगर कोई दिनभर में पर्याप्त पानी नहीं पीता, तो उसकी सेहत पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे दिनभर में कितना पानी पीना सही है, आपकी दिनचर्या और एक्टिविटी पर भी निर्भर करता है लेकिन तय मात्रा से कम पानी पीने पर शरीर सही तरीके से फंक्शन नहीं कर पाता है। यहां तक कि हार्ट पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर दिन के समय आप किसी भी कारण से पर्याप्त फ्लूइड नहीं ले पाते हैं, तो रात में कई तरीकों से उस कमी को पूरा किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ गर्मी ही नहीं, मानसून में भी हो सकती है Dehydration की समस्या, इन 5 ड्रिंक्स से दूर करें पानी की कमी

    डिहाइड्रेशन से ये हो सकती है परेशानी

    • डिहाइड्रेशन की वजह से सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
    • एकाग्रता में कमी, याद्दाश्त कम हो जाना, थकान या चिंता महसूस हो सकती है।
    • कॉन्स्टिपेशन की समस्या हो सकती है।
    • स्किन में रूखापन या होंठ का फटना।
    • यूरीन का रंग बदल जाता है और यूरीन इन्फेक्शन का खतरा भी हो सकता है।
    • कम पानी पीने से मसल्स और जोड़ों में दर्द महसूस हो सकता है।
    • कई बार पानी की कमी धड़कनों को भी अनियमित कर देती है।

    सिर्फ पानी से ही नहीं मिलता हाइड्रेशन

    हाइड्रेट रहने का मतलब दिनभर सिर्फ पानी पीना ही नहीं है। अगर आप किसी भी अन्य रूप में फ्लूइड या तरल चीजें लेते हैं तो भी इसका कोटा पूरा किया जा सकता है। जैसे खीरा, टमाटर, अंगूर, तरबूज, शिमला मिर्च, संतरा जैसे फल और सब्जियों के साथ-साथ दही, सूप और स्मूदी भी पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं।

    ऐसे बचें डिहाइड्रेशन से

    • पूरी शाम थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें और डिनर में सूप या सलाद जैसी चीज लें।
    • डिनर के समय पर डिहाड्रेशन लाने वाले बेवरेजेस जैसे अल्कोहल, कैफीनयुक्त चीजें लेने से बचें।
    • देर रात पानी का कोटा पूरा करने की बजाय शाम से इसकी तैयारी शुरू करें। अगर आप शाम में जिम जाते हैं तो अपने साथ पानी की बोटल रखना ना भूलें।
    • अगर आपको सादा पानी पीना बोरिंग लगता है तो उसका फ्लेवर बढ़ाने के लिए नींबू, खीरा और पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- लक्षणों की पहचान कर तुरंत करें Dehydration दूर करने के उपाय, नहीं तो हो सकती है बड़ी प्रॉब्लम