Maharishi Ayurveda की आयुर्वेदिक औषधियां नियंत्रित करेंगी Diabetes, साइड इफेक्ट के बिना दूर होगी बीमारी
डायबिटीज पर नियंत्रण पाने के लिए अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। Maharishi Ayurveda के क्लिनिकली टेस्टेड और साइंटिफिकली रिसर्च्ड उत्पाद आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित तो करते ही हैं साथ ही इन्सुलिन निर्माण में भी सहायता करते हैं। आयुर्वेदिक पद्धति पर आधारित Maharishi Ayurveda के उत्पाद पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनमें किसी भी प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। डायबिटीज आज के समय में देश की एक प्रमुख चुनौती बन चुकी है। यह एक मेटबॉलिक डिसॉर्डर है जो एक आजीवन रहने वाली बीमारी बन जाता है। डायबिटीज से जूझ रहे व्यक्ति के लिए यह जीवन भर की समस्या बन जाती है। इस बीमारी के पीछे जेनेटिक से लेकर जीवनशैली जैसे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन जीवनशैली में सही बदलाव और प्राकृतिक उपचार से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
डायबिटीज पर नियंत्रण पाने के लिए अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। Maharishi Ayurveda के क्लिनिकली टेस्टेड और साइंटिफिकली रिसर्च्ड उत्पाद आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित तो करते ही हैं, साथ ही इन्सुलिन निर्माण में भी सहायता करते हैं। आयुर्वेदिक पद्धति पर आधारित Maharishi Ayurveda के उत्पाद पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनमें किसी भी प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इन सभी औषधियों के निर्माण में पूरी तरह से आयुर्वेद पर आधारित सिद्धातों का इस्तेमाल किया जाता है।
डायबिटीज क्या है?
जब किसी के शरीर में ब्लड ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है तो इस समस्या को डायबिटीज कहते हैं। ग्लूकोज हमें हमारे खाने से प्राप्त होता है और हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। ब्लड ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित करने में इन्सुलिन का बहुत बड़ा योगदान होता है। इन्सुलिन के उत्पादन में कमी से शरीर में ब्लड ग्लूकोज का स्तर बढ़ता जाता है और वह धीरे धीरे डायबिटीज की समस्या को जन्म देता है। बता दें कि एक स्वस्थ शरीर में ब्लड ग्लूकोज का स्तर 140 mg/dl से नीचे होना चाहिए।
आयुर्वेद में है डायबिटीज की समस्या का समाधान
Maharishi Ayurveda शुरू से ही अपने फार्मूलों को साइंटिफिकली प्रूव करते आ रहा है। इनके निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली जड़ीबूटियां बेहतरीन फार्म्स से आती हैं जो इन्हें और भी शक्तिशाली और प्रभावी बनाते हैं। डायबिटीज सम्बन्धित परेशानियों के लिए इनके फ़ॉर्मूलेशन्स हमेशा की तरह कारगर साबित हुईं है। आयुर्वेद के अनुसार, डायबिटीज का कारण शरीर के अंदर होने वाला असंतुलन है। ब्लड शुगर अथवा इन्सुलिन के असंतुलन के कारण यह समस्या जन्म लेती है। सही डाइट, जीवनशैली में परिवर्तन, स्ट्रेस पर नियंत्रण व आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों के द्वारा शरीर के अंदर होने वाले असंतुलन को सुधारा जा सकता है। ये जड़ीबूटियां इस असंतुलन के कारण को जड़ से खत्म करती हैं। साथ ही पूरी तरह से प्राकृतिक उत्पादों के द्वारा बनी ये औषधियां किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं देती। बाजार में उपलब्ध डायबिटीज की दवाएं हृदय, किडनी, आंख की कई बीमारियों का कारण बनती हैं। लेकिन जैसे की हमने बताया कि Maharishi Ayurveda के फ़ॉर्मूलेशन्स 100% हर्बल और नेचुरल हैं, जिससे इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
महर्षि आयुर्वेद की ये औषधियां हैं बेहद कारगर
शरीर के अंदर होने वाले असंतुलन को खत्म करने के लिए इस समस्या को जड़ से खत्म करना बेहद जरूरी है और आयुर्वेद में बताए गए समाधान डायबिटीज की समस्या को जड़ से सुधारते हैं।
Maharishi Ayurveda का Glucomap एक ऐसी ही औषधि है। देश के सबसे बेहतरीन अस्पताल AIIMS, New Delhi और KGMU, Lucknow द्वारा टेस्ट की गयी है। यह औषधि कई पावरफुल आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों द्वारा बनाई जाती है। इसमें नीम, करेला, जामुन और अर्जुन जैसी कई जड़ीबूटियों का मिश्रण है।
Glucomap से होने वाले लाभ
वैज्ञानिक टेस्ट के द्वारा Glucomap के यह लाभ सामने आए-
- HbA1c में तीन महीनों में 17% की गिरावट और 6 महीनों में 32% की गिरावट दर्ज की गयी है।
- प्रीडायबिटीज को रोकने में यह बेहद असरदार है।
- डायबिटीज के कारण कोलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लिसराइड्स के स्तर बढ़ जाते हैं। Glucomap इनके स्तर को मात्र 6 महीने में 26% तक कम करता है।
- मात्र 3 महीने में फास्टिंग ग्लूकोज के स्तर में 21% तक कमी और Post Prandial ग्लूकोज के स्तर में 20% की कमी देखी गयी।
Maharishi Amrit Kalash (Sugar-Free)- Maharishi Ayurveda द्वारा उत्पादित की जाने वाली बेहद खास औषधि है। देश विदेश में प्रसिद्ध Maharishi Amrit Kalash का शुगर फ्री वर्जन डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए बनाया गया है। डायबिटीज से सम्बन्धित सभी प्रकार की समस्याओं को जड़ से खत्म करने में यह कारगर सिद्ध हुआ है। शुगर के स्तर के बढ़ जाने पर होने वाली समस्याओं को दूर करते हुए यह सभी आंतरिक अंगों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है।
Maharishi Ayurveda के उत्पाद क्यों हैं खास
Maharishi Ayurveda आज के मॉडर्न जीवनशैली के लिए प्राचीन आयुर्वेदिक उपायों पर केंद्रित है। आयुर्वेद की शक्ति और प्राकृतिक उत्पादों द्वारा निर्मित Maharishi Ayurveda के उत्पाद हमारी जीवनशैली द्वारा होने वाली समस्याओं को जड़ से दूर करते हैं। इसके अतिरिक्त यहां के उत्पाद 100% प्राकृतिक होते हैं, साथ ही ये उत्पाद GMP सर्टिफाइड, क्लीनिकली टेस्टेड व एक्सपर्ट द्वारा प्रमाणित भी होते हैं, जो इसे किसी तरह के साइड इफेक्ट न होने का प्रमाण देते हैं। Maharishi Ayurveda पिछले 37 सालों से इस क्षेत्र में कार्यरत है और अब तक लाखों लोगों को आयुर्वेद का तोहफा प्रदान कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।