Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Benefits of Kadha: सर्दी की शुरुआत में इस काढ़े से बढ़ाएं इम्यूनिटी, जल्दी मौसमी बीमारियों से मिलेगी निजात

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 11:29 AM (IST)

    Health Benefits of Kadhaकाढ़ा में जिन औषधीय गुणों से भरपूर हर्ब्स और मसालों का सेवन किया जाता है उनमें एंटी-वायरल गुण मौजूद होते हैं जो मौसमी बीमारियों में बेहद असरदार है। काढ़ा इम्यूनिटी को बूस्ट करता है साथ ही हेल्थ भी ठीक रखता है।

    Hero Image
    काढ़े के सेवन से छाती के बलगम से निजात मिलती है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। काढ़ा सर्दी-खांसी और बुखार का आयुर्वेदिक उपचार है, जिसका चलन सदियों पुराना है। कोरोनाकाल में काढ़ा पीने के चलन ने जोर पकड़ लिया था। लोगों ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए और सर्दी-ज़ुक़ाम से बचने के लिए काढ़े का सेवन इलाज के तौर पर किया है। भारतीय जड़ी-बूटियों और मसालों को मिलाकर तैयार किया गया काढ़ा इम्यूनिटी बूस्टर होता है, जिससे बुखार और गले की खराश का उपचार किया जाता है। काढ़ा एक आयुर्वेदिक ड्रिंक है, जिसे अक्सर चाय या चाय के तौर पर पीया जाता है। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण होने वाली सर्दी-जुकाम खांसी और बुखार में काढ़ा काफी प्रभावकारी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काढ़े के गुण:

    काढ़ा में जिन औषधीय गुणों से भरपूर हर्ब्स और मसालों का सेवन किया जाता है उनमें एंटी-वायरल गुण मौजूद होते हैं जो मौसमी बीमारियों में बेहद असरदार है। काढ़ा इम्यूनिटी को बूस्ट करता है, साथ ही हेल्थ भी ठीक रखता है। काढ़े के सेवन से छाती के बलगम से निजात मिलती है। इसमें एंटी-इंफ्लामेट्री गुण और एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद होते हैं जो कफ से निजात दिलाते हैं, साथ ही पुरानी से पुरानी खांसी का भी उपचार करते हैं।

    आइए जानते हैं कि सर्दी की शुरूआत में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए काढ़े का सेवन कैसे करें।

    काढ़ा बनाने के लिए सामग्री:

    2 कप पानी, 1 इंच छिली हुई अदरक, 4-5 लौंग, 5-6 काली मिर्च, 5-6 ताजी तुलसी की पत्तियां, 1/2 छोटा चम्मच शहद और 2 इंच दालचीनी और मुलेठी।

    काढ़ा कैसे बनाते है:

    सर्दी में मौसमी बीमारियां जोर पकड़ रही हैं तो उनसे बचने के लिए आप घर में काढ़ा तैयार करें। सबसे पहले एक बर्तन में दो कप पानी लें और उसे उबालने रख दें। अब खरल में अदरक, लौंग, काली मिर्च और दालचीनी को डालकर अच्छे से कूट लें। पानी में उबाल आने के बाद उसमें तुलसी के पत्तें और खरल में पीसा हुआ मसाला डालें। अब पानी को हल्की आंच पर 20 मिनट तक पकने दें। जब काढ़ा आधा रह जाए तो इसे गिलास में निकालकर छान लें और गुनगुना होने पर शहद मिलाकर इसका सेवन करें। इसके लगातार सेवन से आपको सर्दी-जुकाम और खांसी से निजात मिलेगी। 

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।