Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती स्टेज में ही Ovarian Cancer डिटेक्ट करेगा एआई, जानें इस गंभीर बीमारी से जुड़ी जरूरी बातें

    कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। समय पर इलाज न मिलने की वजह से यह जान तक ले सकती है। Ovarian Cancer इस गंभीर बीमारी का एक प्रकार है जो महिलाओं के लिए घातक माना जाता है। ऐसे में हाल ही में इसे लेकर एक शोध की गई जिसमें एआई से शुरुआती स्टेज में भी इसका पता लगाया जा सकता है।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 12 Jan 2024 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    जानें क्या है ओवेरियन कैंसर जिसकी पता लगाएगा एआई

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तेजी से बदलती लाइफस्टाइल की वजह से इन दिनों लोग कई गंभीर समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। कैंसर इन्हीं गंभीर बीमारी में से एक है, जो किसी को भी अपने चपेट में ले सकता है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा तक साबित हो सकता है। कैंसर के विभिन्न प्रकार होते हैं, जिन्हें शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने की वजह से उन्हीं नामों से जाना जाता है। ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं के लिए एक घातक बीमारी मानी जाती है। हाल ही में अब इसे लेकर एक ताजा स्टडी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सामने आए इस अध्ययन में ओवेरियन कैंसर के निदान पर रिसर्च की गई। चीन में बड़े पैमाने पर किए गए इस अध्ययन में ओवेरियन कैंसर का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का उपयोग किया गया। इस अध्ययन का नतीजा यह था कि एआई मॉडल ने विशेष रूप से शुरुआती चरण में इस कैंसर का सटीक पता लगाने में पहले से मौजूद तरीकों से बेहतर प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं इस कैंसर के बारे में कुछ जरूरी बातों के बारे में-

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी करते हैं Cervical Cancer से जुड़े इन 8 मिथकों पर यकीन, तो जानें क्या हैं इनकी सच्चाई

    क्या है ओवेरियन कैंसर?

    क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक ओवेरियन कैंसर तब होता है, जब आपके अंडाशय यानी ओवरी या फैलोपियन ट्यूब में असामान्य सेल्स बढ़ती हैं और नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। ओवरी फीमेल रीप्रोडक्टिव सिस्टम का हिस्सा हैं। ये दो गोल, अखरोट के आकार के ऑर्गन होते हैं, जो आपके रीप्रोडक्टिव ईयर के दौरान अंडे बनाते हैं।

    ओवेरियन कैंसर के लक्षण क्या हैं?

    ओवेरियन कैंसर कोई भी लक्षण नजर आने से पहले ही विकसित हो सकता है और यह आपके पूरे पेट में फैल सकता है। इससे इस बीमारी का शुरुआती स्टेज में या जल्दी पता लगाना मुश्किल हो सकता है। ओवेरियन कैंसर के कुछ प्रमुख लक्षणों में निम्न शामिल हो सकते हैं:-

    • पेल्विक या पेट में दर्द, बेचैनी या सूजन।
    • जल्दी पेट भर जाना और भूख कम लगना।
    • वजाइनल ब्लीडिंग, खासकर पीरियड साइकिल पूरी होने या मेनोपॉज के बाद
    • पेट से जुड़ी समस्या, जैसे- दस्त या कब्ज।
    • आपके पेट के आकार बढ़ना
    • बार-बार पेशाब आना

    ओवेरियन कैंसर के क्या कारण हैं?

    क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक ओवेरियन कैंसर का सटीक कारण अभी तक पता नहीं पाया है। हालांकि, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, इस कैंसर विकसित होने का खतरा भी बढ़ जाता है। खासकर कुछ लोगों में इसके विकसित होने का जोखिम थोड़ा अधिक होता है। ओवेरियन कैंसर के रिस्क फैक्टर्स में निम्न शामिल हैं:-

    • मोटापा
    • एंडोमेट्रियोसिस
    • 60 साल से ज्यादा उम्र
    • ओवेरियन कैंसर का पारिवारिक इतिहास
    • जीवन में कभी भी गर्भवती न होना या बाद में बच्चे पैदा न करना।

    ओवेरियन कैंसर से कैसे करें बचाव?

    ओवेरियन कैंसर को पूरी तरह से रोकने का कोई तरीका नहीं है। हालांकि, अपनी बायलॉजिकल फैमिली हिस्ट्री को जानने से आपको ओवेरियन कैंसर के विकास के किसी भी बढ़ते जोखिम के लिए तैयार होने में मदद मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में जुकाम-खांसी से राहत दिलाएगा घी, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल

    Picture Courtesy: Freepik