Tattoo Precautions: शरीर पर 98 टैटूज़ के साथ कपल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें इससे जुड़े खतरों के बारे में
बीते कुछ दिनों अर्जेंटीना का एक कपल काफी चर्चा में है। इस कपल ने अपने शरीर में 98 टैटूज बनवाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आज कल लोगों में टैटू को क्रेज बढ़ता जा रहा है। जानते हैं टैटू से जुड़ी दिक्कतों और इसके लिए जरूरी कुछ सावधानियों के बारे में।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। शौक एक ऐसी चीज है, जिसके लिए आप किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके शौक में साथ देने वाला कोई मिल जाए तो क्या ही कहने। ऐसा ही कुछ इन दिनों अर्जेंटीना के एक कपल को देख लोग कह रहे हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से अर्जेंटीना का यह कपल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। गैब्रिएला और विक्टर नामक इस कपल ने हाल ही में एक रिकॉर्ड कायम किया है। दोनों ने अपने शरीर पर 98 टैटूज और बॉडी मॉडिफिकेशन करवाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
इससे पहले इसी कपल ने साल 2014 में 84 मॉडिफिकेशन करवाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब गैब्रिएला और विक्टर ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह कपल अब तक अपने शरीर पर 98 टैटू, 50 पियर्सिंग, 8 माइक्रोडर्मल, 14 बॉडी इम्प्लांट, 5 डेंटल इम्प्लांट, 4 ईयर एक्सपेंडर, 2 ईयर बोल्ट और 1 फोर्क्ड टंग करवा चुका है। इतना ही नहीं दोनों ने अपनी आंखों के सफेद हिस्से पर भी टैटू करवाया है, ताकि उनकी आंखें पूरी तरह से काली नजर आए। टैटू के लिए आज कल लोगों की दीवानगी काफी हद तक बढ़ चुकी है। टैटू दिखने में जितना कूल लगता है, इससे उतने ही खतरे भी हो सकते हैं। जानते हैं टैटू से होने वाली दिक्कतों के बारे में-
एलर्जिक रिएक्शन: संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को टैटू के विभिन्न रंगों विशेष रूप से लाल, हरे, पीले और नीले रंग से एलर्जी हो सकती है। इन रंगों से टैटू वाली जगह पर खुजली और सूजन हो भी सकती है।
त्वचा में संक्रमण: टैटू बनवाने के बाद त्वचा में बैक्टीरियल इंफेक्शन होना संभव है। साथ ही कुछ लोगों सूजन की समस्या भी देखने को मिलती है। इसके अलावा टैटू वाली जगह पर जलन भी हो सकती है।
रक्तजनित रोग: अगर टैटू मशीन की सुई दूषित और संक्रमित है, तो यह हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी सहित विभिन्न रक्तजनित बीमारियों का कारण बन सकती है, जो घातक और जानलेवा साबित हो सकती है।
सेप्सिस: यह एक जानलेवा बीमारी है, जो संक्रमण की वजह से होती है। इस बीमारी के होने पर ऑर्गन फेल और मौत तक हो सकती है।
सुरक्षित टैटू के लिए अपनाएं ये टिप्स
- हमेशा लाइसेंसशुदा पार्लर से ही टैटू बनवाएं। साथ ही साफ-सफाई और कीटाणुरहित उपकरणों की जांच भी करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि टैटू कलाकार प्रक्रिया शुरू करने से पहले हाथ धोए और दस्ताने की एक नई जोड़ी का इस्तेमाल करे।
- इस्तेमाल की गई सुई और रेजर का दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- टैटू बनवाने से पहले उस जगह को कीटाणुनाशक से साफ जरूर कर लें।
- ताजा टैटू को पट्टी आदि से कवर करके रखें।
सुरक्षित पियर्सिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स
- पियर्सिंग गन का इस्तेमाल सिर्फ ईयरलोब्स पर पियर्सिंग कराने के लिए करें। अन्य नाजुक हिस्सों के लिए पतली सुई का इस्तेमाल करें।
- पियर्सिंग शुरू करने से पहले ध्यान रखें कि पियर्सर्स अपने हाथों को धोए और नए दस्ताने का उपयोग करे।
- बॉडी पियर्सिंग हमेशा सिंगल यूज नीडल से की जानी चाहिए, जिसे बाद में डिस्पोज कर दिया जाता है।
- पियर्सिंग के बाद पहने जाने वाली ज्वेलरी को हमेशा सैनेटाइज करें।
- पियर्सिंग उपकरण और जगहों को हमेशा साफ किया जाना चाहिए।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Instagram/guinnessworldrecords
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।