Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Home Remedies For Urine Infection: बार-बार पेशाब आता है या पेशाब में जलन रहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2020 04:49 PM (IST)

    Home Remedies For Urine Infection यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन ऐसा संक्रमण है जो हमारे यूरिनरी सिस्टम के किसी भी भाग में हो सकता है। बार-बार पेशाब आना पेशाब में जलन या खून आने की शिकायत यूरिन इंफेक्शन है आप इस परेशानी का उपचार घर में ही कर सकते है।

    यूरीन इन्फेक्शन रहता है तो घरेलू नुस्खों से करें उपचार

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन होना यूरिनरी इंफेक्शन का कारण है। ये इन्फेक्शन मर्द और औरत किसी को भी हो सकता है। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन ऐसा संक्रमण है, जो हमारे यूरिनरी सिस्टम के किसी भी भाग में हो सकता है। जैसे गुर्दे, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्रमार्ग। यूरिन इन्फेक्शन के कई कारण हो सकते हैं, जैसे शरीर की सफाई का ध्यान नहीं रखना, लंबे समय तक पेशाब रोके रखना, डायबिटीज, गर्भावस्था, इन्फेक्शन के मुख्य कारण है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरिनरी इंफेक्शन के लक्षण:

    • बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना
    • मूत्र त्याग के समय जलन होना
    • बार-बार कम मात्रा में पेशाब का आना
    • मूत्र का रंग अलग और धुंधला सा होना
    • मूत्र का लाल, चमकदार गुलाबी और भूरा होना- जैसे उसमें खून हो
    • मूत्र से तीव्र दुर्गंध आना

    आप भी अपने में इस तरह के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो तुरंत अपना उपचार करें। कुछ घरेलू उपायों से आप इस समस्या के लक्षणों को कम कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपको बहुत अधिक परेशानी हो रही है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। हम यूरिनरी इंफेक्शन के घरेलू उपायों के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप इस समस्या का समाधान खोज सकते हैं।

    हेल्दी डाइट लें और अधिक पानी का सेवन करें:

    यूरिन इंफेक्शन से बचना है तो सबसे पहले अपनी डाइट सुधारें। अपने खानपान का ध्यान रखें। पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं। अधिक पानी पीने से शरीर से हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं। जिससे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है। आप अन्य पेय पदार्थ जैसे नारियल पानी या ताजा जूस भी पी सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे अल्कोहल, कार्बोनेटेड ड्रिंक और कैफीन युक्त पेय पदार्थों के सेवन से बचे। इन्हें पीने से इस दौरान होने वाले लक्षण बढ़ सकते हैं।

    क्रैनबेरी जूस का सेवन करें।

    क्रैनबेरी जूस में एक एक्टिव तत्व होता है जिसे (Proanthocyanidins) कहा जाता है। यह तत्व मूत्र मार्ग में मौजूद बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है। जिससे यूरिन की समस्या को कम करने में मदद मिलती है।

    लहसुन का इस्तेमाल करें:

    लहसुन इम्युन पावर को बढ़ता है, साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। यही नहीं, लहसुन में मौजूद कंपाउंडस में से एक ‘एलिसिन’ में भी रोगाणुरोधी गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया दूर या कम करने में प्रभावी है।

    चीनी का इस्तेमाल कम करें:

    जो लोग अधिक चीनी या मीठी चीजों का सेवन करते हैं, उन्हें इंफेक्शन होने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए अधिक चीनी या मिठाईयां खाने से बचे।

    घरेलू उपाय

    1. गेहूं के 10-15 दाने रात को एक गिलास पानी में भिगो दें। सुबह उसे छान लें और उसी पानी में 25 ग्राम शक्कर मिलाकर पीएं। इससे यूरीन पास करते समय जलन नहीं होगी।
    2. इलायची के दाने और सोंठ का चूर्ण बराबर मात्रा में लेकर अनार के रस या दही के पानी में मिलाएं। फिर इसमें सेंधा नमक मिलाकर पीएं। यूरीन इंफेक्शन दूर हो जाएगा।
    3. नारियल पानी में गुड़ व धनिया का चूर्ण मिलाकर पीने से भी यूरीन इंफेक्शन में आराम मिलता है।
    4. कई बार महिलाएं तेज़ यूरीन आने पर भी रोके रखती हैं, ऐसा करना बहुत ख़तरनाक हो सकता है। इससे यूरीन इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।
    5. हमेशा साफ़-सुथरे टॉयलेट का ही इस्तेमाल करें। गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से भी संक्रमण की संभावना रहती है। 

                           Written By: Shahina Noor