Ammonia Effect on Health: मस्तिष्क, फेफ़ड़ों और आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है पानी में अमोनिया, जानिए कैसे
Ammonia Effect on Health अमोनिया शरीर में प्रवेश करके रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है। ये एनीमिया का कारण बनता है नसों और उसकी क्रिया को प्रभावित कर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी अच्छी सेहत का खज़ाना है। अगर कुदरती हवा और पानी ही दूषित हो जाए तो जिंदगी कैसे संभव है? आजकल दिल्ली की हवा और पानी दोनों जहरीले हो गए है। दिल्ली की यमुना में अमोनिया का स्तर इस कदर बढ़ गया है, जो सेहत के लिए हानिकारक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के पानी का सेवन करने से आंतरिक अंगों जैसे मस्तिष्क, फेफ़डों और आंखों को नुकसान हो सकता है।
पानी में अमोनिया का स्तर प्रत्येक दस लाख पर 1.7 से 1.9 के बीच होना चाहिए, लेकिन कुछ दिन पहले दिल्ली में अमोनिया का स्तर प्रत्येक दस लाख पर 3.5 लाख रह गया। इसका मतलब पानी में टॉक्सिन का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया जो इनसान के लिए बेहद घातक है।
डॉक्टरों के मुताबिक जब अमोनिया शरीर में प्रवेश करता है, तो यह रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है। ये एनीमिया का कारण बनता है, नसों और उसकी क्रिया को प्रभावित करता है। ये मस्तिक को प्रभावित करता है जिसकी वजह से इनसान अल्जाइमर का शिकार हो सकते हैं। ज्यादा समय तक अमोनिया का पानी पीने से
सेहत पर खतरनाक असर दिखता है। पीने के पानी को लेकर जरा सी भी लापरवाही जान से हाथ धोने जैसे होगी। इसलिए पीने के पानी के प्रति हमेशा सावधान रहें। आइए जानते है इस पानी से कैसे बचाव करें।
- अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो जहां तक हो आप अमोनिया मिक्स पानी को पीने से परहेज करें।
- अपने क्षेत्र के संबंधित ऑफिसर से जांच पड़ताल करने को कहें, ताकि आप दूषित पानी से सावधान रहें।
- पानी से अमोनिया दूर करने के लिए पुराने तरीकों को अपना कर अपनी जान जोखिम में नहीं डालें। अमोनिया पानी में बेहद आसानी से घुल जाता है, ऐसे में इसे उबालना, मिक्स करना, या इसे साफ करने का कोई और तरीका अपनाना खतरनाक साबित हो सकता है।
- आप फिल्टर पानी का ही इस्तेमाल करें।
- पीने का पानी एल्यूमीनियम के बर्तनों में नहीं पीएं। रिवर्स ऑस्मोसिस विधि का उपयोग करें।
अमोनिया का प्रभाव
- अमोनिया की वजह से आंखों में जलन, बेचैनी और सिर दर्द हो सकता है।
- अमोनिया इनसानों को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि पानी में रहने वाले जानवरों को भी प्रभावित करता है।
- दूषित पानी से उगाई जाने वाली सब्जिया भी दूषित हो जाती है, खासकर फूल गोभी जो खुले में उगाई जाती है।
Written By :Shahina Noor

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।