Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज सुबह खाली पेट चबाना शुरू कर दें नीम के पत्‍ते, म‍िलेंगे 7 बड़े फायदे; चकाचक रहेगी सेहत

    Updated: Mon, 05 May 2025 09:19 AM (IST)

    नीम की पत्तियां सेहत के ल‍िए वरदान से कम नहीं हैं। इन्‍हें खाने से कई बेहतरीन फायदे म‍िलते हैं। अगर रोज सुबह खाली पेट नीम की पत्‍त‍ियां चबा ली जाएं तो सेहत को 7 बड़े फायदे म‍िलते हैं। नीम के पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट एंटी-बैक्टीरियल एंटी-इंफ्लेमेट्री एंटी-फंगल जैसे गुण भर-भर के पाए जाते हैं।

    Hero Image
    सेहत के ल‍िए वरदान है नीम। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। नीम को आयुर्वेद में अहम स्‍थान मि‍ला है। नीम की टहनी से लेकर पत्‍ते और बीजों तक का इस्‍तेमाल सद‍ियों से क‍िया जाता रहा है। वैसे तो नीम का स्‍वाद खाने में बहुत ही कड़वा है लेक‍िन ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। हिंदू धर्म में तो नीम के पेड़ का काफी महत्व है। कई घरों में इस पेड़ की पूजा भी की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीम के पत्ते खाने के अलावा पीसकर स्किन केयर में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। ये बालों के ल‍िए भी वरदान है। रोजाना इन पत्तों को खाली पेट चबाने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है। हमारी त्‍वचा भी ग्‍लोइंग नजर आती है। इसके साथ ही ये डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है। नीम के पत्ते आपके पूरे शरीर को अलग-अलग प्रकार से फायदा देते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में सुबह खाली पेट नीम के पत्‍ते चबाने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

    नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं। ये शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत देने का काम करते हैं। अगर रोजाना सुबह खाली पेट नीम की 4 से 5 पत्तियां चबा ली जाएं तो इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और मौसमी बीमारियां भी दूर रहती हैं।

    ल‍िवर के ल‍िए फायदेमंद

    नीम की पत्तियों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो लिवर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके सेवन से शरीर के टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलते हैं, जिससे आपका ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। इसे खाने से ल‍िवर की बीमार‍ियों का खतरा कम होता है।

    त्वचा की समस्याओं में राहत

    अगर आप पिंपल्स, एक्ने या स्किन एलर्जी की समस्‍या से झेल रहे हैं तो नीम की पत्तियां बहुत काम आएंगी। नीम का फेसपैक या नीम के पानी से चेहरा धोने से हमारी त्‍वचा में न‍िखार आता है। स्‍क‍िन से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। नीम शरीर में जमा विषैले तत्वों (toxins) को भी बाहर निकालता है जिससे स्किन ग्लो करने लगती है।

    यह भी पढ़ें: Orange vs Tangerine: संतरा और कीनू में क्‍या है अंतर? आधे से ज्‍यादा लोग नहीं जानते होंगे सही जवाब

    डायबिटीज में फायदेमंद

    ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के ल‍िए भी नीम की पत्‍ति‍यों काे चबाया जा सकता है। नीम के पत्ते सुबह के समय खाली पेट चबाए जाएं तो डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। डायबिटीज के मरीज अगर डॉक्टर की सलाह से नीम का काढ़ा या नीम की गोलियां लें, तो फायदा हो सकता है। हालांकि, नियमित जांच और दवा जरूरी है।

    ब्लड प्यूरिफायर है नीम

    नीम की पत्तियाें को चबाने से खून साफ होता है। जब खून साफ रहता है, तो शरीर में फोड़े-फुंसी, दाग-धब्बे और दूसरी स्किन समस्याएं नहीं होतीं हैं।

    बालों के लिए वरदान

    नीम का पानी या नीम की पत्तियों का पेस्ट सिर में लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा म‍िलता है। यह बालों की जड़ों को भ्‍री अंदर से मजबूत करता है, ज‍िससे Hair Fall कम होता है।

    कब्‍ज से द‍िलाए राहत

    अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट नीम के पत्‍ते चबाते हैं तो इससे कब्ज से छुटाकारा मिल सकता है। इससे ब्लोटिंग और पेट में गैस बनने की समस्या भी नहीं होती है। दरअसल, नीम में फाइबर की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है जो पेट की सेहत का ख्‍याल रखने में मददगार है।

    इन बातों का रखें ध्‍यान

    • नीम का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।
    • अधिक मात्रा में खाने से पेट दर्द या उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
    • गर्भवती महिलाएं डॉक्टर से सलाह लेकर ही खाएं।
    • रोजाना 4 से 5 पत्‍त‍ियां ही चबाएं।

    यह भी पढ़ें: प्‍याज ही नहीं, खाने की ये 7 चीजें भी गर्मी में लू से करती हैं बचाव; जरूर बनाएं डाइट का ह‍िस्‍सा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।