Health Benefits of chikoo: पाचन दुरुस्त करने के साथ ही बॉडी की सुस्ती भी दूर करता है चीकू, जानिए फायदे
Health Benefits of chikoo वर्क फ्रॉम होम में आंखों की रोशनी कम होती जा रही है तो आप डाइट में चीकू को शामिल करें। चीकू में विटामिन ए और बी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जो सेहत को ठीक रखता है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। चीकू ऐसा फल है जो खाने में मीठा होता है और पूरे साल पाया जाता है। अक्सर बीमारी में डॉक्टर लोगों को चीकू खाने की सलाह देते हैं। चीकू बॉडी को एनर्जी देता है, साथ ही कई बीमारियों का उपचार भी करता है। पाचन को दुरुस्त रखने वाला चीकू आंखों की रोशनी भी बढ़ाता है। वर्क फ्रॉम होम में आंखों की रोशनी कम होती जा रही है तो आप डाइट में चीकू को शामिल करें। चीकू में विटामिन ए और बी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जो ना सिर्फ सेहत को ठीक रखता है बल्कि कैंसर जैसी बीमारी का भी उपचार करता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर और अन्य पोषक तत्व भी मौजूद होते है जो अच्छी सेहत के लिए उपयोगी है। आइए जानते हैं इतने उपयोगी चीकू को खाने के कौन-कौन से सेहत को फायदे हो सकते हैं।
चीकू के गुण
- रोजाना एक ताजा चीकू खाने से पेट में गुड बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है, साथ ही इसमें फाइबर मौजूद होता जो डाइजेशन को आसान बनाता है। इसके अलावा यह कब्ज की समस्या को भी दूर करता है।
- चीकू में एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण यह शरीर में फ्री रेडिकल बनने नहीं देता और एजिंग की समस्या का उपचार करता है। फ्री रेडिकल को खत्म करने के लिए ताजा चीकू सटीक उपचार है।
- चीकू कब्ज और दस्त का बेहतरीन उपचार है। इसका सेवन करने से अतिसार, एनिमिया व दिल के रोगों से भी बचाव होता है। चीकू यूरिन में जलन को दूर करता है।
- चीकू का शेक बॉडी को एनर्जी देता है इसलिए इसका इस्तेमाल एनर्जी ड्रिंक के तौर पर भी किया जा सकता है। इसमें ग्लूकोज काफी मात्रा में मौजूद होता है।
- चीकू में मौजूद कैल्शियम और आयरन हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसमें कैल्शियम फास्फोरस और आयरन की भरपूर मात्रा होती है जो हड्डियों के लिए बेहद जरूरी है।
डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।