पाचन सुधारने और इंफेक्शन दूर करने में बेहद फायदेमंद है नींबू, जानें इसके अन्य फायदे
खराब पाचन की समस्या से आजकल हर दूसरा व्यक्ति जूझ रहा है तो इसके लिए दवाइयां खाने की जगह आप नींबू लेना शुरू करें। जानेंगे इसके अनगिनत फायदे।
नींबू स्वाद और सेहत का खजाना होता है। केक, पेस्ट्री से लेकर जूस तक के स्वाद को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। रोजाना दिन की शुरूआत नींबू पानी से करें और कुछ ही महीने में आपको इसका फर्क नजर आने लगेगा। मोटापे घटाने से लेकर खूबसूरती बढ़ाने तक में नींबू है बेहद फायदेमंद।
नींबू सुधारे पाचन
जी हाँ, नींबू लिवर को साफ करके डाइजेशन सुधारता है। इसलिए रोज़ाना अपने सुबह की शुरुआत नींबू-पानी के साथ करें। दोनों की बराबर मात्रा को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाएं और इसे आराम से सिप ले कर पिए।
विटामिन सी का ख़ज़ाना
विटामिन सी हमारे इम्यून सिस्टम को रखता है चुस्त-दुरुस्त। इसके अलावा स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स हो या फिर उसके ग्लो को बढ़ाना और बरकरार रखना हो, विटामिन सी से भरपूर नींबू इन सभी के लिए है बहुत ही फ़ायदेमंद। एक नींबू का सेवन करके डेली का 88% तक विटामिन सी प्राप्त किया जा सकता है।
इंफ़ेक्शन रखता है दूर
नींबू में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व मौजूद होते हैं जो न सिर्फ़ कई तरह के इंफ़ेक्शन और बीमारियों को दूर रखते हैं बल्कि पिंपल्स और मुहाँसों की समस्या को भी दूर करते हैं।
तनाव करता है कम
नींबू का खट्टा-मीठा स्वाद और इसकी रिफ्रेशिंग ख़ुशबू दोनों ही मूड को रखते हैं अच्छा और तनाव-परेशानियों को दूर। जिससे आपका फ़ोकस बढ़ता है और किसी काम को आप आसानी से कर सकते हैं।
दर्द, सूजन की परेशानी से राहत
नींबू में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स ब्लड वेसेल्स फ़ंक्शन को सही रखता है। किसी तरह के दर्द और सूजन में भी नींबू पानी पीना बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। तो अगर कभी वर्कआउट करने के बाद या भारी वजन उठाने के बाद दर्द हो तो ऐसे में नींबू पानी पिएं।
ऐसे बनाएं नींबू पानी
नींबू औ शहद की बराबर मात्रा को गुनगुने पानी में मिलाएं। ध्यान रहे पानी बहुत ज्यादा गरम नहीं होना चाहिए। खाली पेट इसे पिएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।