Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हड्ड‍ियों को मजबूत बनाने से लेकर खून की कमी दूर करता है पालक, सर्दियों में डाइट में करें शाम‍िल

    ठंड के मौसम में बाजार में हरी सब्‍ज‍ियों का ढेर लगा रहता है। उन्‍हीं में से एक पालक है। सर्दियों में पालक खाने से शरीर को ढेरों लाभ म‍िलते हैं। इससे न केवल हड्ड‍ियां मजबूत होती हैं बल्‍क‍ि दिल की सेहत को दुरुस्‍त रखने में पालक (Spinach Benefits) मददगार माना गया है। पालक में आयरन कैल्शियम मैग्नीशियम फोलिक एसिड विटामिन ए सी जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 29 Nov 2024 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    सर्दी में पालक खाने से मजबूत रहती है इम्‍युन‍िटी। (Image credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सर्दि‍यां शुरू हो चुकी हैं। कई लोगों को ठंड में खूब खाना पसंद होता है। फिर चाहे वाे स्ट्रीट फूड हो या फिर घर पर बने लजीज व्‍यंजन। सर्दियों में जितना हमें खाने का मन करता है, उतना ही सेहत का भी ख्‍याल रखना होता है। सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में हरी सब्जियों कर भरमार होती है। इन हरी सब्जियों में पालक सबसे खास मानी जाती है। पालक न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है, बल्कि सेहत के लिए भी रामबाण से कम नहीं होती है। ठंड में पालक खाने से शरीर को गर्मी मि‍लती है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी पालक मददगार है। हम आपको ठंड में पालक खाने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोषक तत्‍वों से भरपूर है पालक

    पालक में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फोलिक एसिड, विटामिन ए, सी जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। इसल‍िए अगी हम ठंड में पालक को अपनी डाइट में शाम‍िल करते हैं तो शरीर को ऊर्जा मि‍लती है। साथ ही कमजोरी भी दूर होती है।

    हड्डियों को बनाए मजबूत

    पालक में कैल्शियम और विटामिन के भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। ठंड के मौसम में जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में पालक दर्द से राहत दिलाने में मददगार हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Spinach Benefits: सर्दियों में किसी सुपरफूड से कम नहीं है पालक, इसके फायदे आपको चौंका देंगे!

    रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए

    ज्‍यादातर लोगों को सर्दियों में सर्दी-जुकाम जैसी समस्‍या होने लगती है। ऐसे में पालक में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स रोग प्रत‍िरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। अगर आप न‍ियम‍ित रूप से पालक खाना शुरू कर दें तो शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो जाता है।

    वेट लॉस में फायदेमंद

    ठंड में अध‍िक खाना खाने से वजन बढ़ने लगता है। पालक में लो-कैलोरी और हाई-फाइबर होता है, जो वजन घटाने में मदद कर सकता है। आप जूस या सूप के रूप में पालक को अपनी डाइट में शामि‍ल कर सकते हैं।

    खून की कमी दूर करता है

    पालक में आयरन पाई जाती है, जो खून बनाने में मदद करती है। दरअसल, ठंड के दिनों में आयरन युक्त आहार की आवश्यकता बढ़ जाती है। ऐसे में हमें अपनी डाइट में पालक को शाम‍िल कर लेना चाह‍िए। खून की कमी को दूर करने में पालक मदद करता है।

    दिल को रखे दुरुस्‍त

    पालक में पोटैशियम और नाइट्रेट जैसे तत्‍व पाए जाते हैं। ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। पालक दिल की सेहत को भी बेहतर बनाता है। ज‍िससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।

    यह भी पढ़ें: सर्दी में किसी भी तरह के संक्रमण से बचना है तो पालक खाइए, जानिए 5 बेहतरीन फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।